featured देश राज्य

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

cbse सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बीते रविवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। 29 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 03 अप्रैल को खत्म होंगी। सीबीएसई के मुताबिक, इस बार बोर्ड एग्जाम की डेटशीट फिक्स है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। पिछले साल सीबीएसई ने जी-मेन्स एग्जाम की वजह से 12वीं के फिजिक्स की परीक्षा की डेट में बदलाव किया था। परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी। शिफ्ट 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। आंसर बुक 10 बजे मिलेगी और क्वेश्चन पेपर 10.15 बजे।

cbse सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

 

जून के पहले हफ्ते में जारी होगा रिजल्ट

बता दें कि 12वीं का पहला पेपर 15 फरवरी को हिंदी और म्यूजिक का होगा। इसके अलावा गारमेंट कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग के एग्जाम भी इसी दिन होगा। 10वीं में 21 फरवरी को ई-पब्लिशिंग और ई-ऑफिस का होगा। सीबीएसई के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी होगा।

Related posts

नोएडा: पूर्व IPS के घर IT का छापा, बेसमेंट में मिले 600 लॉकरों में से करोड़ों रुपये बरामद

Saurabh

मुख्यमंत्री ने डॉ. सोना कौशल गुप्ता को बी.सी.राय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी

Rani Naqvi

राजस्थानः उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने किया राजसमंद के ग्राम अंचलों का दौरा

mahesh yadav