featured देश राज्य

एनडीए मे सीट बंटवारे की घोषणा कल तक के लिए टली

एनडीए मे सीट बंटवारे की घोषणा कल तक के लिए टली

बिहार में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के अंदर सीट बंटवारे पर फैसला फिल हाल टल गया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को पर सहमति करने के बाद आज किसको कितनी सीटें मिली इसका ऐलान होना था, लेकिन इसको कल तक के लिए टाल दिया दिया गया है। खबर के मुताबिक शनिवार को दोपहर साढ़ें तीन बजे सीटों के बंटवारे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी तय थी।

 

एनडीए मे सीट बंटवारे की घोषणा कल तक के लिए टली
एनडीए मे सीट बंटवारे की घोषणा कल तक के लिए टली

इसे भी पढ़ेंःउत्तेजित बयान ना दें भाजपा नेता: जदयू

गौरतलब है कि बीते रोज यानी कि शुक्रवार को जानकारी आई थी कि राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा सीटों को लेकर मान गई है। कहा जा रहा है कि राज्य में लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के पांच लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है। साथ ही पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान को राज्य सभा भेजा जा सकता है। इसकी कोशिश खुद रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने भई की है।शुक्रवार को राम विलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर इस संबंध में बातचीत की है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ये ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड बिहार में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। याद दिला दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीएन ने लोकसभा की 31 पर जीत हासिल की थी। अकेले में बीजेपी ने 30 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्यासियों को चुनाव लड़ाया था। जिसमें उसे 22 पर जीत मिली थी। जबकि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा ने 6 सीटें ही जीती थीं। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) तीन सीटें ही जीत पायी थी।

इसे भी पढ़ेंःराजद नेता अनिल साधु और राम विलास पासवान के दामाद ने ससुर पर बोला हमला

महेश कुमार यादव 

Related posts

Petrol Diesel Price : आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर के नए रेट्स

Rahul

जिनपिंग से मिले मोदी, गिलानी और माओवादियों से क्यों नहीं: मणिशंकर अय्यर

Srishti vishwakarma

लाओस में आज ओबामा से फिर मिलेंगे पीएम मोदी

bharatkhabar