featured मनोरंजन

देश में असहिष्णुता संबंधी अपने कथित बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने किया अपना बचाव

nasirudden shah देश में असहिष्णुता संबंधी अपने कथित बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने किया अपना बचाव

नई दिल्ली। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने देश में असहिष्णुता संबंधी अपने कथित बयान पर हो रहे हंगामे पर नाराजगी जताते हुए बचाव किया है। नसीरुद्दीन ने शुक्रवार को अजमेर में एक कार्यक्र में कहा, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें गद्दार ठहराया जाए। उन्होंने कहा, उन्होंने तो बस अपने मुल्क के बारे में बात करते हुए अपनी चिंता जाहिर की है। अजमेर में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने आए नसीरुद्दीन से जब उनके इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह बात तो एक चिंतित भारतवासी की हैसियत से मैं पहले भी कह चुका हूं। मुझे नहीं मालूम कि इस बार मैंने ऐसा क्या कह दिया कि मुझे गद्दार ठहराया जा रहा है। अजीब बात है।

nasirudden shah देश में असहिष्णुता संबंधी अपने कथित बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने किया अपना बचाव

 

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें नसीरुद्दीन ने कहा, कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ऐसे माहौल में मुझे अपनी बच्चों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। नसीरुद्दीन ने इससे पहले क्रिकेटर विराट कोहली को घमंडी कहकर भी विवाद खड़ा कर दिया था। अभिनेता ने कहा, फिर आप यह भी कह सकते हैं कि विराट कोहली की आलोचना करने के लिए मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कहा था। तो अगर उनको आलोचना करने का हक है, तो मुझे भी है ना। मैं अपने मुल्क, जो मेरा अपना घर है जिसे मैं प्यार करता हूं मैं उसके बारे में बात कह रहा हूं फिक्र जाहिर कर रहा हूं।

बता दें कि नसीरद्दीन शाह के कथित बयान का विरोध उग्र होता जा रहा है। अजमेर में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल के उदघाटना कार्यक्रम में नसीरुद्दीन शिरकत करने के लिए पहुंचे। लेकिन भारी विरोध के चलते वह कार से उतर भी नहीं सके। काफी देर कार में ही रहने के बाद अपने होटल लौट गए। इससे पहले कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर प्रदर्शन किया और नसीरुद्दीन के पोस्टर को फाड़ दिया और स्याही पोत दी। नसीरुद्दीन के कथित बयान से नाराज उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। जानी ने बाकायदा नसीरुद्दीन के लिए कराची का टिकट बुक कराकर भेजा है। जानी ने कहा, अगर नसीरुद्दीन को भारत में भय लगता है तो उन्हें पाकिस्तान जाने में देरी नहीं करनी चाहिए। इसलिए मैंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त 2019 को उनके कराची जाने के लिए टिकट बुक कराया है। उन्होंने इस टिकट को ट्वीट भी किया है।

वहीं बुलंदशहर की घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई उसका हम सब को बहुत खेद है, पर इससे पहले भी ना जाने कितने दंगे हुए और मासूमों की जान गई, तब तो आपको कोई डर नहीं लगा। इससे ही समझ आता है कि आप किसकी तरफ हैं, कृपया आतंकी पर दया करने के बाद खुद को देशभक्त ना कहें जय हिन्द, जय भारत। -योगेश्वर दत्त, पहलवान यह सिर्फ बुंलदशहर की घटना के बारे में नहीं है। अन्य घटनाएं भी हैं जहां अपराधियों को सजा नहीं दी गई, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। मेरे लिए विश्वास करना असंभव लगता है कि पुलिस हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। हमें ध्रुवीकरण की राजनीति से छुटकारा पाना है।

Related posts

FIFA World Cup 2022: कोरिया रिपब्लिक ने उरुग्वे को दी टक्कर, मैच हुआ ड्रॉ

Rahul

हाफिज सईद के दिल्ली में चल रहे आतंकी फंडिंग के रैकेट का एनआइए ने पर्दाफाश किया

Rani Naqvi

किसान पंचायत: प्रयागराज में जयंत चौधरी का दावा, सपा-रालोद का गठबंधन तय

Shailendra Singh