featured देश

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज कहा- वानर कहने भर से हुआ था रावण का नाश

op rajbhar ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज कहा- वानर कहने भर से हुआ था रावण का नाश

नई दिल्ली: इन दिनों देश की राजनीति भगवान हनुमान की जाति को लेकर छिड़ी हुई है। कुछ राजनेता हनुमान को मुसलमान तो कुछ दलित मान रहे हैं। इसी सियासी बयानबाजी की जंग में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी कूद पड़े।

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज कहा- वानर कहने भर से हुआ था रावण का नाश
ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज कहा- वानर कहने भर से हुआ था रावण का नाश

बीजेपी नेताओं पर कसा तंज

ओमप्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रभु हनुमान की जाति के बंधन में बांधने का प्रयास करने वाले नेताओं को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि रावण ने हनुमान जी को सिर्फ वानर कह कर उनका उपहास किया था और उसका नाश हो गया था।

ऐसे ही बयानबाजी करते रहे उनका भी समूल नष्ट होने से कोई नहीं रोक सकता

उन्होंने भाजपा के एमएलएसी बुक्कल नवाब द्वारा हनुमान को मुसलमान और मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा जाट बताने पर कहा कि वर्षों तक सपा का झंडा ढोने वाले बुक्कल नवाब व चौधरी को रावण की स्थिति की भी जानकारी कर लेनी चाहिए। रावण ने भरी सभा में हनुमान को सिर्फ वानर कहा था और हनुमान जी ने उनका सर्वनाश कर दिया था। अगर ये नेता ऐसे ही बयानबाजी करते रहे उनका भी समूल नष्ट होने से कोई नहीं रोक सकता है।

इसे भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब का बयान कहा- मुसलमान थे हनुमान जी

उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि जाति, धर्म, मंदिर, मस्जिद के नाम पर लोगों को बांट कर वोट लेने वाले अब भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं जिसका परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और उसके मंत्रियों को लोगों के शिक्षा, रोजगार, स्कूलों की स्थिति सुधारने जैसे बुनियादी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, न कि भगवान को जाति में बांटने की राजनीति पर।

इसे भी पढ़ें- अरावली में 31 पहाड़ियों के लापता होने पर SC ने जताया आश्चर्य पूंछा, क्या लोग ‘हनुमान’ हो गए?

आपको बता दें कि भगवान हनुमान की जाति को लेकर सबसे पहले बयान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था। और उन्होने हनुमान को दलित बताया था। उनके इस बयान के बाद देश की राजनीति में काफी कुछ देखने को मिला।

Related posts

हसीन द्वारा भाई पर लगए गए रेप के आरोपों पर खुलकर बोले शमी

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे, दो दिवसीय समारोह का हुआ शुभारंभ

Rahul

एक किशोर ने पुलिस की चार्जशीट को कोर्ट में दिया चैलेंज, हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस को किया तलब

Aman Sharma