featured देश राज्य

अब भी अपोलो अस्पताल का जे जयललिता के इलाज का 44.56 लाख रुपये बकाया

Jaylalita अब भी अपोलो अस्पताल का जे जयललिता के इलाज का 44.56 लाख रुपये बकाया

नई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जिस अपोलो अस्पताल में 75 दिन तक इलाज चला था। उसका 6.85 करोड़ रुपये का बिल आया था। उसमें से 44.56 लाख रुपये अब भी बकाया है। उनकी मौत की जांच के लिए बनी समिति ने हाल ही में जो जानकारी दी है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक पेज की समरी में जयललिता के कुल मेडिकल खर्च के साथ उसका पूरा ब्योरा दिया गया है।

Jaylalita अब भी अपोलो अस्पताल का जे जयललिता के इलाज का 44.56 लाख रुपये बकाया

बता दें कि उसी में बताया गया है कि 6.85 करोड़ में से 44.56 लाख रुपये अब भी बकाया है। सत्ताधारी अन्नाद्रमुक द्वारा जयललिता के 5 दिसंबर, 2016 को निधन के कुछ महीने बाद चुकाई गई 6 करोड़ की रकम की पावती दिखाई गई है। इसके अलावा अस्पताल द्वारा 13 अक्तूबर, 2016 को 41.13 लाख रुपये की प्राप्ति भी दिखाई गई है, लेकिन यह भुगतान किसने किया है, उसका जिक्र नहीं है।

वहीं इस बिल के लीक होने के बारे में जब जांच आयोग के सदस्यों जस्टिस ए अरुमुगास्वामी और अस्पताल के वकील से पूछा गया, तो उन्होंने अपनी ओर से लीक होने की बात से इनकार किया। अस्पताल के वकील ने कहा कि यह बिल हालांकि असली है और इसे जांच समिति को 27 नवंबर, 2018 को सौंपा गया था।

Related posts

06 अप्रैल 2022 का राशिफल: बुधवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul

असम में भूस्खलन से 11 लोगों की मौत

bharatkhabar

आयुर्वेद डाॅक्टरों को सर्जरी करने का सरकार ने दिया अधिकार, IMA की अगुवाई में आज हड़ताल पर रहेंगे देशभर के डाॅक्टर

Aman Sharma