featured देश

NDA में संकट, सीटों के लिए चिराग पासवान ने BJP को दी चेतवानी!

ुे्िु्ि NDA में संकट, सीटों के लिए चिराग पासवान ने BJP को दी चेतवानी!

नई दिल्ली: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के NDA से अगल होने के बाद राजग में एक और फूट के संकेत दिख रहे हैं. सम्मानजनक सीटों को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने भाजपा (BJP) को चेतावनी दी है.

NDA में संकट, सीटों के लिए चिराग पासवान ने BJP को दी चेतवानी!
NDA में संकट, सीटों के लिए चिराग पासवान ने BJP को दी चेतवानी!

ट्वीट कर दी चेतावनी

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि टीडीपी और आरएलएसपी के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बीजेपी गठबंधन में बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करें.

पासवान ने ट्वीट में साफ कहा कि गठबंधन की सीटों को लेकर वे कई बार बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. पासवान ने साफ कहा कि अगर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.

बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड सकती है बीजेपी-जदयू

लोकसभा चुनाव से पहले लोकजनशक्ति पार्टी सीटों पर स्थिति साफ कर लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कह चुके हैं कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं. ऐसे में लोकजनशक्ति पार्टी के लिए सीटें कम होना तय है.

इधर खबरें थीं कि रामविलास पासवान नसाज सेहत के चलते इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहते. इसकी बजाए वे राज्यसभा जाने के इच्छुक हैं. जानकारी के मुताबिक आरएलएसपी के एनडीए मे रहते लोजपा सात सीटों से कम पर राजी नहीं थी. बीजेपी इतनी सीटें देने को राजी नहीं थी. लेकिन अब हालात और बदल चुके हैं.

तीन राज्यों में सत्ता जाने के बाद बीजेपी के तेवर में भी कुछ कमी आना स्वाभाविक है. टीडीपी और आरएलएसपी के अलग होने के बाद बीजेपी के सामने वैसे भी कुनबे को सहेजे रखना बड़ी चुनौती है. ऐसे में वक्त की नजाकत को समझते हुए चिराग पासवान ने भी बीजेपी हाईकमान को साफ संदेश दे दिया है कि अगर उन्हें मनमुताबिक सीटें न मिलीं तो वे भी टीडीपी और आरएलएसपी की तरह चुनाव से ठीक पहले अपनी राह अलग कर सकते हैं.

Related posts

गर्मी ने हिमाचल प्रदेश में भी दिखाया गहरा असर रहा सबसे गर्म स्थान, ओडिसा- तेलंगाना भी गर्म

bharatkhabar

कब होती है Vitamin A की कमी, इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा

Aditya Mishra

जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने बारामूला जिले के उरी में की छापेमारी..

Mamta Gautam