featured देश

राफेल सौदा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दसॉल्ट एविएशन ने किया स्वागत

supreem court 1 राफेल सौदा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दसॉल्ट एविएशन ने किया स्वागत

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान सौदे के खिलाफ दायर जांच संबंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। उसी फैसले के संबध में राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने राफेल सौदे पर भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

supreem court 1 राफेल सौदा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दसॉल्ट एविएशन ने किया स्वागत

मेक इन इंडिया को भारत में स्थापित करने के लिए समर्पित 

दसॉल्ट एविएशन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रमोट किए गए मेक इन इंडिया को भारत में स्थापित करने के लिए समर्पित है. रिलायंस जॉइंट वेंचर और एक पूर्ण आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क के माध्यम से दसॉल्ट एविएशन भारत में सफल उत्पादन सुनिश्चित करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दी क्लीन चिट

आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे पर आरोपों से घिरी रही मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी. सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने एकमत से अपने फैसले में राफेल सौदे को लेकर सभी याचिकाएं खारिज कर दी. साथ ही मोदी सरकार को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है.

बता दें कि राफेल पर मोदी सरकार काफी समय से घिरी थी और विपक्ष ने इसे चुनावी हथियार बनाया था. मगर अब सु्प्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद मोदी सरकार अब विपक्ष पर पलटवार कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल विमान सौदे में कोई संदेह नहीं है. इसकी गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है. इसलिए इससे जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज किया जाता है.

चीफ जस्टिस ने कहा कि राफेल विमान हमारे देश की जरूरत है. चीफ जस्टिस ने कहा कि ऑफसेट पार्टनर की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है. किसी व्यक्ति के लिए निजी धारणा के आधार पर डिफेंस डील को निशाने पर नहीं लिया जा सकता है.

Related posts

साक्षी महाराज का एक और विवादित बयान, पार्क में कपल्स के अश्लील हरकतें करने से होते हैं रेप

Rani Naqvi

पाकिस्तान की तरफदारी कर रहा चीन…कहा पाकिस्तान ने हमेशा आतंगवाद का विरोद किया है

bharatkhabar

अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

Breaking News