featured देश

नेपाल ने 200, 500, 2000, रुपये के भारतीय नोटों पर लगाया बैन

बरुपरुि नेपाल ने 200, 500, 2000, रुपये के भारतीय नोटों पर लगाया बैन

नई दिल्ली: पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है. दो साल पहले भारत सरकार ने देश में नोटबंदी की थी और अब नेपाल ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है. नेपाल की कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का आदेश दिया है.

बरुपरुि नेपाल ने 200, 500, 2000, रुपये के भारतीय नोटों पर लगाया बैन

100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के प्रचलन पर रोक

नेपाल सरकार ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के प्रचलन पर रोक लगा दी है। नेपाल के प्रमुख अखबार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस फैसले को लागू करने का आदेश दिया है।   इसके निर्णय से पहले आप भारत के रुपया को नेपाल में चला सकते थे लेकिन इस फैसले के बाद बंद हो जाएंगे।

नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्री गोकुल प्रसाद बसकोटा के मुताबिक सरकार ने लोगों से कहा है कि वे 100 रुपये से ज्यादा के यानी 200, 500 और 2,000 रुपये के नोटों को न रखें। इन्हें अमान्य करार दिया जा चुका है। सिर्फ 100 रुपये के भारतीय नोट को ही नेपाल में कारोबार एवं अन्य चीजों के लिए स्वीकार किया जा सकेगा। बता दें कि नेपाल में 200 और 500 रुपये के नोटों का नेपाल में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है।

नवंबर 2016 में भारत सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के प्रचलन को बंद करने से नेपाल में अब भी पुरानी भारतीय करंसी के अरबों रुपये फंसे हुए हैं। वहीं विपक्ष का आरोप है मोदी सरकार के इस कदम से देश के अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है।

Related posts

कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

Rani Naqvi

चमचमाते दांत चाहते हैं तो भूलकर भी ना करें ये काम

Rani Naqvi

भोपाल में महिला पर एसिड अटैक, हालत गंभीर

bharatkhabar