featured देश

अनिज विज ने कसा कांग्रेस पर तंज कहा, गजब की युगलबंदी है कांग्रेस और पाकिस्तान में

anil vij

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव का मुकाबला जीत लिया है। जीत के बाद हंगामा फिलहाल पद पर चेहरा चुनने को लेकर मचा हुआ है। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नामों को लेकर तो मध्य प्रदेश में कमलनाथ को सीएम चुन लिया गया है।

anil vij

बीजेपी खेमे ने तंज कसना किया शुरू

नाम चुनने की इस बड़ी कसरत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी संरक्षक सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही जद्दोजहद पर बीजेपी खेमे ने अब तंज कसना शुरू कर दिया है।

सीएम पद के लिए कांग्रेस में घमासान, राहुल से मिलने गहलोत-पायलट दिल्ली पहुंचे

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, ‘वाह, कांग्रेस जीती तो है हिंदुस्तान में और जश्न मनाया जा रहा है पाकिस्तान में। क्या गजब की युगलबंदी है कांग्रेस और पाकिस्तान में। कांग्रेस द्वारा प्रदेशों में मुख्यमंत्री का निर्णय भी इसीलिए नहीं हो पा रहा शायद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी सहमति ली जानी है।’

जीत के तीन दिनों बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई राजस्थान का सीएम

एक-दूसरे के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

बता दें कि गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक उनके घरों के बाहर डेरा जमाए हुए हैं। अशोक गहलोत के समर्थकों ने एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर जमकर नारेबाजी की। एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्‍या में जमा लोग अशोक गहलोत को सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

Related posts

डब्ल्यूडब्ल्यूई अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना दम-खम दिखाएगी कविता देवी

lucknow bureua

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी विधायक पद से दिया इस्तीफा, मुकुल रॉय ने कहा- तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह ढह रही

Aman Sharma

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से जनता पर पड़ी मार, मुंबई में महंगा हुआ ऑटो-टैक्सी का किया, उद्धव सरकार ने लिया फैसला

Yashodhara Virodai