featured देश मध्यप्रदेश राज्य

शिवराज सिंह ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा, कांग्रेस को दी बधाई

shivraj singh 1 शिवराज सिंह ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा, कांग्रेस को दी बधाई

नई दिल्ली: शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल के पास जा रहे हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे और हम संख्या बल के आगे सिर झुकाते हैं।

shivraraj singh शिवराज सिंह ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा, कांग्रेस को दी बधाई

इस्तीफा सौंप दिया

शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है इसलिए हम सरकार बनाने का दावा पेश करने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपना इस्तीफा गवर्नर को देने जा रहा हूं। और शिवराज सिंह यह कहते ही गवर्नर को इस्तीफा देने राजभवन गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

भाजपा को 109 सीट

बता दें कि 11 दिसंबर को आए परिणामों में शिवराज सरकार को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा को 109 सीट आई है जबकि कांग्रेस बहुमत 116 से महज दो कदम दूर 114 सीटों पर ही ठिठक गई है। शिवराज पिछले 13 सालों से मुख्यमंत्री पद पर थे।  शिवराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है।

LIVE: कांग्रेस ने चार निर्दलियों के समर्थक का दावा पेश किया

कांग्रेस की इस जीत के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किसे मुख्यमंत्री बनाती है। कमलनाथ इसके लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इसी बात को लेकर कांग्रेस की बैठक भी शुरु हो चुकी है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है। छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत तो मध्य प्रदेश में बीएसपी के सहयोग से सरकार बनाएगी।

Related posts

केरल में निपाह वायरस ने मचाई दहशत-16 लोगों की मौंत

mohini kushwaha

1 मई से मध्यप्रदेश में पॉलीथीन बैग पर लगेगा प्रतिबंध

Rahul srivastava

#MeToo कैंपेन को लेकर बीजेपी MLA ने दिया विवादित बयान,बोलीं- महिलाएं तरक्की के लिए शॉर्टकट अपनाती हैं

rituraj