featured देश

चुनावी नतीजों के बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु

ुिपुिप चुनावी नतीजों के बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु

नई दिल्ली: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो जाएंगे, साथ ही संसद में राम मंदिर और तीन तलाक पर केंद्र सरकार और विपक्षी दलों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

ुिपुिप चुनावी नतीजों के बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु

विपक्ष सरकार पर हमलावर

वहीं इस सत्र से पहले विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार सहित कुछ अन्य दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो जाएगी।

सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब सरकार पर संघ, विहिप और संत राम मंदिर निर्माण के लिए तत्काल कानून लाने की मांग कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को ही मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों के बहुप्रतीक्षित नतीजे आने हैं।

इसके अलावा तीन तलाक पर पहले ही अध्यादेश ला चुकी मोदी सरकार नरम रुख अपनाने के मूड में नहीं है। जबकि विपक्ष ने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में ईवीएम पर सवाल उठाने के अलावा राफेल सौदे की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग कर अपने आक्रामक तेवर का आभास करा दिया है।

नतीजे तय करेंगे भविष्य

सत्र की कार्यवाही चलेगी या नहीं यह बहुत तक तक मंगलवार को आने वाले नतीजों पर निर्भर करेगा। अगर परिणाम सत्ताधारी भाजपा के प्रतिकूल आए तो चुनावी वर्ष के साथ-साथ औपचारिक रूप से इस सरकार के अंतिम सत्र में विपक्ष हमले का कोई मौका नहीं गंवाएगी। इसके उलट सकारात्मक परिणाम आने से विपक्ष का मनोबल टूटेगा। विपक्ष की बैठक से सपा-बसपा ने दूरी दिखा कर नतीजे का इंतजार करने का मन बनाया है।

Related posts

बिहार ने की दूसरे जिले में रहे बिहारियों को वापस बुलाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

Shubham Gupta

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम का पहला हवाईअड्डा राष्ट्र को समर्पित किया

mahesh yadav

सीएम तीरथ ने की प्रेसवार्ता, कहा दूसरे शाही स्नान की सफलता के लिए आभार

pratiyush chaubey