featured यूपी राज्य

यूपी में कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, 41520 पदों के लिए हुई थी परिक्षा

up police यूपी में कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, 41520 पदों के लिए हुई थी परिक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित की गई थी। ये परीक्षा 41520 पदों के लिए हुई थी। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सात दिसंबर को 11 जिलों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी और प्रयागराज में आयोजित की जाएगी।

up police यूपी में कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, 41520 पदों के लिए हुई थी परिक्षा

 

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वे अपने परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखे सकते हैं। इसके लिए 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान साढ़े 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आपको बता दें कि प्रश्न सामान्य ज्ञान (38), संख्यात्मक और मानसिक क्षमता (38), मानसिक अभिरूचि, बुद्धिबल एवं तार्किक क्षमता (37) और सामान्य हिंदी (37) से पूछे गए। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे।कुल 300 अंकों की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए। गलत अंक के लिए 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग की गई।

Related posts

Manipur Violence: बिष्णुपुर जिले में हुई फायरिंग, तीन मैतेइ वॉलंटियर की मौत

Rahul

शाहजहांपुरः रफ्तार का कहर, बाइक सवार को रौंदकर ट्रक चालक फरार, 3 की मौत

Shailendra Singh

पहले जनता की सांसें छीनीं, अब आशीर्वाद लेगी बीजेपी: अखिलेश यादव

Aditya Mishra