featured खेल देश

WWT-20: कल इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत,फाइनल में जगह पक्की कर सकती है टीम इंडिया

WWT-20: कल इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत,फाइनल में जगह पक्की कर सकती है टीम इंडिया

WWT-20:  भारत की महिला टीम दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को इंग्लैंड के से भिड़ेगी। बता दें कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। वर्ल्ड कप में पहली बार ग्रुप में अपने सभी मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को पहली बार मात दी है। गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है। ऐसे में टीम का खास मकसद फाइनल में जगह बनाने का होगा। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक कल 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

 

WWT-20: कल इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत,फाइनल में जगह पक्की कर सकती है टीम इंडिया
WWT-20: कल इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत,फाइनल में जगह पक्की कर सकती है टीम इंडिया

इसे भी पढ़ेःभारतीय महिला टीम को पुरस्कृत करेगा बीसीसीआई

मालूम हो कि भारत ने विश्व कप में इंग्लैंड क साथ अब तक चार मैच खेले हैं।भारत को सभी में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ पराजय हुई थी। जाहिर है कि इस मैच में भारत अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए खास रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला इस साल मार्च में मुंबई में खेला गया था। जोकि आठ विकेट से भारतीय टीम जीती थी। टीम एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

 भारत-इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले

भारत-इंग्लैंड के बीच हुए सभी मुकाबलों को देखा जाए तो टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक 13 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें भारत कुल तीन मैट ही जीता है।इसे उलट 10 में भारत को मुंह की खानी पड़ी है। वनडे में भारत और इंग्लैंड के बीच 66 मैच खेले गए। इनमें से भारत ने 28 और इंग्लैंड ने 36 जीते हैं।दो मैच का के परिणाम नहीं निकलें हैं।अगर बात की जाए टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत ज्यादा हैं। बता दें कि भारत और इंगलैंड के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने दो में जीत दर्ज की है। और एक में हार का सामना किया है जबकि शेष 10 मैच ड्रॉ हो गए।

महेश कुमार यादव

Related posts

In Pics: तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा

Nitin Gupta

काला धन घोषित करने की समय सीमा नहीं बढ़ेगी: जेटली

bharatkhabar

थि‍एटर्स में दिखा Veere फैन्स का पागलपन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

mahima bhatnagar