featured देश राज्य

महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के आत्महत्या का मामला नहीं थम रहा, एक और किसान ने दी जान

mumbai महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के आत्महत्या का मामला नहीं थम रहा, एक और किसान ने दी जान

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के आत्महत्या का मामला थम नहीं रहा है। गुरुवार को नांदगांव में एक किसान ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर फांसी लगा ली। किसान का नाम रामदास धोडगे है। बताया जा रहा है कि रामदास की फसल खराब हो गई थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहा था। वहीं मुंबई में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसान गुरुवार को विधानभवन के पास प्रदर्शन करने वाले हैं। इनकी मुख्य मांग है-सूखे के लिए मुआवजा दिया जाए और आदिवासियों को वन्य अधिकार दिया जाए।

mumbai महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के आत्महत्या का मामला नहीं थम रहा, एक और किसान ने दी जान

 

बता दें कि हज़ारों की संख्या में किसानों और आदिवासियों ने बुधवार से ठाणे से मुंबई तक दो दिनों का मार्च शुरू किया है। ऐसे में गुरुवार को आजाद मैदान के आस-पास लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। 20,000 से ज्यादा किसान इस मार्च में शामिल हो रहे हैं। किसान और आदिवासी अपने खाने-पीने का सामान भी साथ लेकर चल रहे हैं। आठ महीने पहले किसानों ने नासिक से ऐसा ही मार्च निकाला था।

Related posts

योगी-अखिलेश समेत कई नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर दी देशवासियों को बधाई

mahesh yadav

पूजा करने के दौरान शशि थरूर हुए घायल, सिर में आए आधा दर्जन टांके

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 65,493 पर पहुंचा

Rahul