featured देश राज्य

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी

BJP FLAG विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी

जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी की। इसमें आठ नाम हैं। छह नाम नए और दो सीट पर टिकट बदले गए हैं। टोंक से अजीत सिंह का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस नेता सचिन पायलट से होगा। वहीं, खेरवड़ा क्षेत्र से भी शंकरलाल खिराड़ी को बदलकर नानलाल आहरी को टिकट दिया गया है। राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

BJP FLAG विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी

सीट प्रत्याशी

कोटपुतली मुकेश गोयल
बहरोड़ मोहित यादव
करौली ओ पी सैनी
टोंक यूनिस खान (अजीत सिंह को रिप्लेस किया)
केकड़ी राजेंद्र विनायका
डीडवाना जितेंद्र सिंह जोधा
खीवसर रामचंद्र उत्ता
खेरवड़ा नानालाल आहरी ( शंकरलाल खिराड़ी को रिप्लेस किया)

सियासी गुणा-भाग

बता दें कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए। कांग्रेस ने पांच सीटें गठबंधन एनसीपी, लोजपा, रालोद के लिए छोड़ी हैं।

कांग्रेस भाजपा
नए चेहरे 110 82
महिलाएं 27 22
जाट 32 30
राजपूत 13 26
गुर्जर 12 09
एससी 34 34
एसटी 24 28
मुस्लिम 15 01
टिकट दोहराया 85 94

Related posts

आप को पीडब्लूडी का झटका, दफ्तर खाली करने के लिए दिया नोटिस

Rani Naqvi

जियो गाहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जनवरी ने किसी भी नेटवर्क पर फ्री हो जाएगी वॉयस कॉल

Aman Sharma

सीएम योगी के कांवड़ मार्ग पर प्रतिबंध के बाद भी दौड़ रहे हैवी वाहन,पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही

mahesh yadav