featured देश बिहार राज्य

IRCTC मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए बीमार लालू, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई

लालू ने सुशील मोदी पर साधा निशाना ,कहा-शासन रौब से चलता है, मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी मामले में दिल्ली की एक अदालत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 20 दिसंबर को उसके समक्ष पेश करने का निर्देश दिया। बता दें कि आज लालू की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेशी होनी थी लेकिन नहीं हो पाए।

lalu yadav 1 IRCTC मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए बीमार लालू, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई

तेजस्वी- राबड़ी को पहले ही मिल चुकी है जमानत

वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को पहले ही जमानत मिल चुकी है। अब मामले को 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लालू यादव को दोबारा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिए हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सभी तरह की व्यवस्था की जाए।

बीते कई दिनों से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर परिवार में तनाव का माहौल है। तेज प्रताप अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने परिवार कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है। अब माना जा रहा है कि रूठे तेजप्रताप को दिल्ली में उनकी मां राबड़ी देवी मनाएंगी।

पैर में जख्म के कारण चलने में दिक्कत

लालू की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें राजेंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। रविवार को रिम्स के डॉक्टरों द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि लालू यादव के पैर में जख्म है। शुगर लेवल बढ़ने की वजह से घाव सूखने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन इलाज के बाद इसमें सुधार के संकेत मिले हैं। हालांकि उनका स्वास्थ्य अब भी खराब है।

ये है मामला

बता दें कि साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल के रखरखाव आदि के लिए आईआरसीटीसी को स्थानांतरित किया था। सीबीआई के मुताबिक, नियम-कानून को ताक पर रखते हुए रेलवे का यह टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दे दिए गए थे।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने की शिष्टाचार भेंट

Rani Naqvi

आंखों में आंसू लेकर ‘EX गर्लफ्रेंड’ की शादी में जमकर नाचे अक्षय कुमार, देखें वीडियो

Shailendra Singh

उपहार अग्निकांडः HC ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा

kumari ashu