featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रः PM ने शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM ने शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने शहडोल के जैतपुरा में शुक्रवार को जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। मोदी विधानसभा चुनाव को सूबे का भविष्य तय करने वाला चुनाव बताया। उन्होंने कहा “ये चुनाव इसलिए नहीं हैं कि कौन विधायक बने या कौन नहीं। कौन दल जीता और कौन नहीं जीता। ये चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करने वाला है। मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, “जब ये कांग्रेसी तुमसे पूछे कि ये सड़क और ये स्कूल क्यों नहीं बना तो आप पूछिएगा कि 55 साल शासन करते हुए तुमने क्यों नहीं बनाया। क्या तब विकास में ताला लगा हुआ था।”

 

 PM ने शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
PM ने शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

इसे भी पढ़ेःरायबरेली ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ 54 साल का मध्यप्रदेश में कांग्रेस का शासन और दूसरी ओर 15 साल का भाजपा शासन। कोई भी पैरामीटर हो, शिक्षा, आरोग्य, गांव का विकास, शहर का, मैं विश्वास से कह सकता हूं कि शिवराज सरकार ने जो काम 15 साल में किया है वह कांग्रेस 54 साल में नहीं कर पाई।” साथ ही पीएम ने का कि “एक मुकाबला हो जाए, एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने देश को क्या दिया और एक चाय वाले ने चार साल में क्या दिया। उन्होंने कहा कि 2022 तक देश में एक भी परिवार को बिना घर के नहीं रहने देंगे।हर परिवार का अपना घर होगा।

इसे भी पढ़ेःहमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया- राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा इनका हाल ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ वाला है। कांग्रेस के लोग बोलते हैं हम प्रेम की बात करते हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में ये गुस्से के सिवाए कुछ बोल नहीं रहे है। पीएम ने कहा इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, क्या गरीबी हटी? जो ऐसे झूठे वादे करते हैं उन पर भरोसा करोगे क्या।

शहडोल संसदीय क्षेत्र में विधानसभा सीटों की संख्याः

आपको बता दें कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें 16 लाख से अधिक मतदाता हैं। इस क्षेत्र में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और कटनी जिले शामिल है। इनमें 7 सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। ऐसे में दोनों नेताओं की सभाओं के केंद्र में जनजातीय समुदाय और उनके मुद्दे होंगे। शहडोल संसदीय क्षेत्र में विंध्य और महाकौशल दोनों का क्षेत्र आता है। गौरतलब है कि बीजेपी एक रणनीति के तहत काम कर रही है। जिसमें वह एक रैली के द्वारा 20 सीटों पर प्रभाव डालने के उद्देश्य पर काम कर रही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में पुस्ता गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल

Rani Naqvi

UP News: रेल मंत्रालय ने बदला अयोध्या जंक्शन का नाम, ये होगा नया Name

Rahul

मोदी कुर्ते के बाद छाया मोदी गमछे का फैशन-बना स्टाइल आइकन

mohini kushwaha