featured देश

15 नवंबर से शुरू होगा ‘केन्द्रीय और राज्य सूचना’ संगठनों का दो दिवसीय सम्मेलन

15 नवंबर से शुरू होगा 'केन्द्रीय और राज्य सूचना' संगठनों का दो दिवसीय सम्मेलन

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 15-16 नवंबर, 2018 को केन्द्रीय और राज्य सूचना संगठनों का 26वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्यन राज्य मंत्री विजय गोयल 15 नवम्बर, 2018 को हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य मंत्री किशन कपूर की उपस्थिति में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

 

15 नवंबर से शुरू होगा 'केन्द्रीय और राज्य सूचना' संगठनों का दो दिवसीय सम्मेलन
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्यन राज्य मंत्री विजय गोयल

इसे भई पढ़े-हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में भारी बर्फबारी, इंटरनेट के साथ मोबाइल सेवा दो दिनों के लिए बंद

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव (वित्त, अर्थव्यवस्था और सांख्यिकी) निल के. खाची, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय के महानिदेशक डी.पी. मोनडाल, केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के महानिदेशक (आर्थिक सांख्यिकी) ज्योतिर्मय पोद्दार और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक (सांख्यिकी) टी.के. साहा भी मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन का मूल विषय

आपको बता दें कि इस वर्ष के सम्मेलन का मूल विषय है ‘आधिकारिक आंकड़े में गुणवत्ता आश्वासन’। सम्मेलन केन्द्र और राज्य की सांख्यिकीय एजेंसियों के बीच समन्वय कायम करने के लिए एक प्रमुख राष्ट्रीय मंच है। सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय मंत्रालयों व विभागों की ओर से मूल विषय पर अनेक पेपर प्रस्तुत किये जाएंगे। इसमें केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और केन्द्रशासित प्रदेशों की सरकारों, आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। वे इस क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

नए फीचर्स WhatsApp को बनाएंगे और भी खास, जानें क्या है नया अपडेट

Aman Sharma

कबड्डी के 2 नेशनल खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत, गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा

Rahul

UP News: सड़कों हादसों से निपटने के लिए सरकार सख्त, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Rahul