featured देश राज्य

चुनाव आयोग ने पांचों चुनावी राज्यों में 12 नवंबर से सात दिसंबर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल पर लगाई

समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांचों चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 12 नवंबर से सात दिसंबर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है। आयोग ने प्रत्येक चरण में मतदान खत्म होने के तय समय के 48 घंटे के भीतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल या अन्य चुनावी सर्वेक्षणों समेत किसी भी तरह के चुनाव संबंधी समाचारों के प्रसारण पर भी पाबंदी लगा दी है।

समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

बता दें कि आयोग ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि चुनाव को देखते हुए 12 नवंबर सुबह सात बजे से सात दिसंबर शाम 5.30 बजे तक की अवधि के दौरान एक्जिट पोल करने और उसके परिणाम को प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम में प्रकाशित या प्रसारित करने पर पाबंदी रहेगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों 12 और 20 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को और राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

Related posts

मध्य प्रदेश में डेंगू, वायरल फ़ीवर का कहर जारी, 179 को हुआ डेंगू, वायरल फीवर की कोई गिनती नही

Rani Naqvi

सीएम रावत और केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सिडकुल हरिद्वार में भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हुए शामिल

Rani Naqvi

बसंत पंचमी के बाद से शुरू होगा भाजपा का चुनावी समर

piyush shukla