featured मनोरंजन

रिलीज से पहले विवादों में घिरी शाहरुख की जीरो, पोस्टर को देखकर भड़के सिख समुदाय के लोग

zero रिलीज से पहले विवादों में घिरी शाहरुख की जीरो, पोस्टर को देखकर भड़के सिख समुदाय के लोग

मुंबई। हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान की फ‍िल्‍म जीरो का ट्रेलर और पोस्‍टर सामने आया था। पोस्‍टर में शाहरुख खान सड़क पर खड़े थे और उनके हाथ में कृपाण नजर आया था ज‍िस पर विवाद पैदा हो गया है। पोस्टर को लेकर सिख समुदाय ने नाराजगी व्‍यक्‍त की है। समुदाय ने शाहरुख खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस भी दर्ज कराया है। सिख समुदाय ने कहा है कि शाहरुख नंगे बदन पर नोटों का हार पहने और गले में गातरा (कृपाण) पहने हुए हैं। कृपाण पांच ककारों में से एक है, जिसे पोस्‍टर में मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। डीएसजीपीसी के धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमेन परमजीत सिंह राणा ने पत्र जारी कर नाराजगी जताई है।

zero रिलीज से पहले विवादों में घिरी शाहरुख की जीरो, पोस्टर को देखकर भड़के सिख समुदाय के लोग

बता दें कि उधर, नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में विधायक सिरसा ने श‍िकायत दर्ज करवाई है। उन्‍होंने श‍िकायत में कहा है कि पोस्‍टर से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जीरो में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा हैं और इसे किंग खान की अब तक की सबसे महंगी फ‍िल्‍म बताया जा रहा है। इसके बजट का अनुमान 200 करोड़ तक लगाया गया है। ट्रेलर रिलीज होने के वेन्‍यू पर मेरठ का सेट भी लगाया गया क्‍योंक‍ि फ‍िल्‍म का इस शहर से खास कनेक्‍शन है।

वहीं शाहरुख खान फिल्म में एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। सूत्र बताते हैं शाहरुख 40 साल के आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसने अभी तक शादी नहीं की है और शादी करने के लिए वो कई मैट्रिमोनियल वेबसाइट और मैरिज ब्यूरो की मदद ले रहा है। ऐसे में शाहरुख़ खान की नजर पड़ती है अनुष्का शर्मा पर जिसकी तस्वीर देखते ही शाहरुख़ को उससे प्यार हो जाता है। दोनों मिलते हैं और साथ साथ उत्तर भारत की सैर करते हैं, पर अनुष्का को फिल्म में पार्किंसन नाम की बीमारी है, जिस वजह से बहुत ज्यादा शेक करती हैं।

Related posts

विमुद्रीकरण सही या गलत देखे विडियो में लोगों ने क्या कहा

piyush shukla

कानपुर वनडे में खेलने का मौका मिला तो करुंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: कुलदीप

Breaking News

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने भारत के राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

Rani Naqvi