Breaking News featured देश

सुषमा के भाषण से बौखलाया पाक, कहा ‘झूठ का पुलिंदा’ है भाषण

Swarajs speech infuriated Pakistan said the speech pack of lies सुषमा के भाषण से बौखलाया पाक, कहा 'झूठ का पुलिंदा' है भाषण

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यूएन महासभा में जिस तरह से भारत पर कई आरोप लगाए थे उसका उन्हें करारा जवाब मिल गया है। यूएन महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर ऐसी गरजीं कि सभी देखते ही रह गए।
swarajs-speech-infuriated-pakistan-said-the-speech-pack-of-lies

सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में न केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा लगाए आरोपों को सिरे से खारिज किया बल्कि उनके एक-एक सवाल का सटीक जवाब भी दिया। सुषमा के इस अंदाज ए जवाब को न केवल भारत में बल्कि यूएन महासभा में भी काफी सराहा गया। लेकिन यूएन में मौजूद पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी को भारत की विदेश मंत्री का ये बयान इस कदर खटका की उन्होंने उनके भाषण को झूठ और आधारहीन आरोपों का पुलिंदा ही करार दे दिया।

सुषमा के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट किए और लिखा, कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद का मुद्दा है और संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे पर सबसे पुराना है। पूरी दुनिया ने इस बात को स्वीकार है। सभी लोग इस बात को जानते हैं। भारतीय विदेश मंत्री ने जो भी कहा वो सब झूठ और आधारहीन आरोपों का पुलिंदा है। सबसे बड़ा झूठ ये है कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है।

 

अपने अगले ट्वीट में लिखा, उन्होंने एक और झूठ ये कहा कि कश्मीर में मानव अधिकारों का उल्लंघन नहीं हो रहा है। भारत इससे इनकार कर रहा है लेकिन हमारे पास उल्लंघन के सभी दस्तावेज हैं। भारत के विदेश मंत्री का दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है जो कि पूरी तरह झूठ है। भारत ने एक साल पहले की तुलना में अधिक वार्ताओं को निलंबित कर दिया, जबकि पाकिस्तान ने बातचीत करने के लिए बार-बार ऑफर किया।

 

Related posts

राजद के रामबली सिंह ने की पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ़, विधानपरिषद में हुआ हंगामा

Aman Sharma

दमोह में दुर्घटना, पांच महिलाओं की मौत, दर्जनभर हुए घायल, देखें तश्वीरें

bharatkhabar

इंडियन नौसेना की पनडुब्बी बचाव की ताकत में हुआ इजाफा

mahesh yadav