featured यूपी राज्य

उप्रःकलयुगी मां ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया सगी बेटी का कत्ल!

उप्रःकलयुगी मां ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया सगी बेटी का कत्ल!

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया। घटना के पीछे की वजह अवैध संबंधों के खुलासे का डर बताया जा रहा है। मामला थाना सांडी इलाके के ग्राम नेकपुर का है।जहां 23 अक्टूबर की रात 14 वर्षीय अर्चना की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

 

उप्रःकलयुगी मां ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया सगी बेटी का कत्ल!
उप्रःकलयुगी मां ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया सगी बेटी का कत्ल!

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेश के बदायूं में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट,7 लोगों की मौत 3 घायल

अर्चना का शव उसके ही घर में मिला था। लेकिन हत्या के पीछे के कारणों और हत्यारों का पता उस वक्त पुलिस को न चल सका था। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पाया कि अर्चना की मां संतोषी का चाल-चरित्र कुछ ठीक नहीं है। पुलिस ने इस पहलू पर जब तेजी से तफ्तीश शुरू की तो पाया कि संतोषी का गांव के ही छोटे भैया से अवैध संबंध हैं।जिसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि संतोषी का प्रेमी आए दिन उसके घर आता था और नशे की हालत में अर्चना के साथ भी छेड़खानी किया करता था। जिसका कई बार अर्चना ने विरोध भी किया,लेकिन मां की आशनाई के आगे वो मजबूर थी।

एक रोज अर्चना ने अपनी मां और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद अर्चना ने अपनी मां को धमकाते हुए कहा कि उसका प्रेमी अगर उसे फिर कभी छोड़ेगा तो वह उसके और उसके प्रेमी के बीच के संबंधों की बात सभी को बता देगी।यह बात मां को नागवार गुजरी और उस कलयुगी मां ने हत्यारी मां का रूप ले लिया। संतोषी ने अपने बेटे सोनू और अपने प्रेमी छोटे भैया के साथ मिलकर अपनी बेटी का कत्ल कर दिया।

आपको बता दें कि घटना को बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। जहां सोनू ने अपनी बहन के पैर पकड़े तो वही छोटे भैया ने अर्चना को जकड़ लिया। जिसके बाद अर्चना की मां संतोषी ने उसके गले में चाकू घोप कर और फिर गला रेत कर उसे तड़पता हुआ छोड़ दिया। जिससे कुछ ही घंटों के बाद उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है।

आशीष सिंह

Related posts

Mohali Blast: मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस के बाहर हमला, सीएम मान ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

Rahul

राहुल बोले : आरएसएस को लेकर शब्दों पर कायम, लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे

shipra saxena

क्या पाकिस्तान में प्रति लीटर डीजल के लिए चुकाने होंगे ₹200? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Neetu Rajbhar