उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने पुरकल गांव में पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी के 08वें वाषिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया

cm rawat 18 सीएम रावत ने पुरकल गांव में पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी के 08वें वाषिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बीते रविवार को पुरकल गांव में पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी के 08वें वाषिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने सोसायटी के अटल टिंकि्ंरग प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं द्वारा किये जा रहे विभिन्न भौतिक, रासायनिक व जैवीय प्रयोगों का अवलोकन भी किया।

cm rawat 18 सीएम रावत ने पुरकल गांव में पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी के 08वें वाषिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया

 

शैक्षिक गतिविधियों के साथ कौशल विकास पर बल दिया जा रहा है

 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सोयायटी द्वारा शैक्षणिक कार्यों के साथ ही बच्चों का कौशल विकास भी किया जा रहा है, यह सराहनीय प्रयास है। बच्चों को यदि प्रोत्साहित किया जाए तो, वे तेजी से तरक्की कर सकते हैं। यह इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास जागृत किया जाए तो वे बहुत कुछ करने में सक्षम हो सकते हैं। सोसायटी द्वारा अधिकांश गरीब परिवारों के बच्चों को यहां पर शैक्षिक गतिविधियों के साथ कौशल विकास पर बल दिया जा रहा है।

अधिकांश निष्प्रयोज्य का प्रयोग कर अनेक उपकरण बनाये गये हैं

वहीं जिसके आधार पर बच्चों द्वारा अधिकांश निष्प्रयोज्य का प्रयोग कर अनेक उपकरण बनाये गये हैं। वेस्ट को बैस्ट में बदलने का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे अपने हुनर के बल पर भविष्य में उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे तथा अपने कौशल व अनुभव से जरूरतमंदों की भी मदद करेंगे। इस अवसर पर पुरकल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी के संस्थापक जी.के. स्वामी व सोसायटी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

महापुरुषों का जीवन जन मानस के लिये प्रेरणादायक: सुनील भराला

Trinath Mishra

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री ने विधायकों से मांगे कामों के प्रस्ताव, आम जनता को मिलेगा लाभ- मनोज तिवारी

Rahul

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गांव पोटाली में पहली बार फहराया गया तिरंगा, सीएम भूपेश बघेल ने जगलदपुर में  झंड़ा वंदन किया

Rani Naqvi