देश featured भारत खबर विशेष यूपी राज्य

महापुरुषों का जीवन जन मानस के लिये प्रेरणादायक: सुनील भराला

sunil bharala bjp 1 महापुरुषों का जीवन जन मानस के लिये प्रेरणादायक: सुनील भराला
मेरठ। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शिक्षाविद् मदनपाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित समारोह में कई हस्तियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति, हास्य व्यंग्य और श्रृंगार रस की कविताएं सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने तीनों महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

महामना मालवीय मिशन और ग्लोब मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डा.एपी गर्ग, वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह, महामना मालवीय मिशन की मेरठ शाखा के अध्यक्ष ई. एसडी भारद्वाज, महासचिव ई.मुनीश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य दुलीचंद उपाध्याय और अनुराग फाउंडेशन के संस्थापक एवं संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता योगी मुनीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। वक्ताओं का कहना था कि शिक्षा ही राष्ट्र की नींव होती है। जिस देश की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी, वह देश स्वत: ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जाएगा। इसलिए राष्ट्र की उन्नति के लिए शिक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ होना बहुत जरूरी है।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से  प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। महामना मालवीय जी ने शिक्षा के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय स्तर पर भारत का नाम विश्व में चमकाया। मुख्य वक्ता डा.किरण सिंह और शोभित विवि के कुलपति डा.एपी गर्ग ने महामना मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी और मदनपाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ई.एसडी भारद्वाज, ई. मुनीश कुमार, जगमाल उपाध्याय, दुलीचंद उपाध्याय, योगी मुनीश कुमार ने भी तीनों महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से चर्चा की। समारोह की शुरूआत कुलगीत और समापन वंदे मातरम् से हुआ। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं की भरपूर दाद बटोरी। डा. किरण सिंह, राजेश्वर त्यागी ‘घायल, धर्मपाल सिंह आर्य, सुदेश यादव ‘दिव्य, अनीता त्यागी, सुनील गुजराती, विनेश कौशिक, संजीव त्यागी, सतीश विश्वकर्मा एवं कमलेश चंद शर्मा ने काव्यपाठ किया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डा. किरण सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सिंह, समाजसेवी बाबूराम जाटव,  प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार ललित दुबे, हरेंद्र मोरल, शिक्षाविद् दुलीचंद उपाध्याय आदि को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को काव्यांजिल वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष प्रीति त्यागी ने पौधे भेंट किये। इससे पहले बुके देकर सभी का स्वागत किया गया। समारोह में नरेश उपाध्याय, एचएम त्यागी, डा.सतीश शर्मा, डा.रूप नारायण,ओपी शर्मा, सतीश चंद्रा, ई.ओपी जैन, जगतवीर सिंह, श्याम सिंह, लाल सिंह त्यागी, एचके सिंह, डा. आशु मित्तल आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा बोली राज्य के किसानों से हो रहा सौतेला व्यवहार, कांग्रेस बोली केंद्र नहीं दे रहा बजट

Trinath Mishra

देश के लौह पुरुष की पुण्यतिथि आज, पीएम और गृह मंत्री ने किया नमन

Shagun Kochhar

हैदराबाद: अरब देशों के 8 शेख गिरफ्तार, निकाह के नाम पर करते थे लड़कियों का सौदा

Pradeep sharma