featured देश राज्य

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह : फिर सत्ता में आए तो 40 लाख घुसपैठियों को भगाएंगे

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को हैदराबाद में 2019 के आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया। यहां युवा महाधिवेशन में भाजपा अध्यक्ष ने युवाओं से आह्वान किया कि अगली बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनवा दें, तो देश भर से घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाएंगे।

अमित शाह
अमित शाह

राहुल गांधी पर किया वार

अमित शाह ने अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर प्रहार करते हुए सभी राज्यों में कांग्रेस की हार और भाजपा के विस्तार की चर्चा की। दरअसल असम में नेशनल सिटिजन रजिस्टर (एनसीआर) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसे भाजपा सरकार ही लेकर आई और 40 लाख से ज्यादा लोगों को घुसपैठिया चिह्नित किया।

ओवैसी पर साधा निशाना 

शाह ने साफतौर पर कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मसला है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता। अमित शाह ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके डर से केसीआर सरकार ने ‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ मनाना छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद वह स्थान है जहां से सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे भारत को एक करने का एलान किया था और निजाम को दुम दबा कर भागना पड़ा था।

‘मोदी मेक इन इंडिया और महागठबंधन ब्रेकिंग इंडिया में व्यस्त’

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल बाबा आपकी पार्टी का हाल तो ऐसा हो गया है कि उसे दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ेगा। 2019 में भी भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।’ उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन इंडिया’ कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में व्यस्त है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का कोई नेता, नीति या आदर्श नहीं है।

Related posts

कोरोना मरीज ने अस्पताल से बनाया चौकाने वाला वीडियो, देखकर आपका भी दिल रो पड़ेगा

Rani Naqvi

डिएगो माराडोना की दिल का दौरा पड़ने से मौत, क्रिकेट जगत ने इस तरह दी माराडोना को श्रद्धांजलि, यहां लगाई जाएगी 350 किलोग्राम की प्रतिमा

Trinath Mishra

स्वच्छ यूपी, स्वस्थ्य यूपी मिशन की सीएम योगी आदित्यनाथ ने की गोरखपुर से शुरूआत

Rani Naqvi