featured खेल देश

हार के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजों पर फोडा हार का ठीकरा

virat kohli हार के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजों पर फोडा हार का ठीकरा

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिली हार का ठीकरा कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों पर फोड़ा है. मैच के बाद बल्लेबाजों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. मैच के बाद कोहली ने कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पहले 35 ओवरों में विकेट में कुछ नहीं था. दूसरे हाफ में यह मुश्किल हो गई थी. हमें 250-260 तक वेस्टइंडीज को रोकना चाहिए था, लेकिन फिर भी गेंदबाजी अच्छी थी.

virat kohli हार के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजों पर फोडा हार का ठीकरा

वेस्टइंडीज की टीम जीत की हकदार थी

साथ ही आखिरी 10 ओवरों में हम थोड़े ज्यादा रन दे गए. हम साझेदारियां नहीं कर सके जो बेहद कम होता है. वेस्टइंडीज की टीम जीत की हकदार थी.” कोहली ने कहा कि टीम अपनी रणनीति को ठीक से लागू नहीं कर पाई. कोहली ने टीम संयोजन पर कहा कि केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के रहने से टीम के पास एक गेंदबाजी विकल्प होता है.

बकौल कोहली, “जब हार्दिक और केदार दोनों खेलते हैं तो हमें एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मिलता है. केदार अगले मैच से हमारे साथ जुड़ेंगे तो हमें संतुलन प्रदान करेंगे. हमें एक गेंदबाज बाहर करना होगा, लेकिन हमारे पास छह गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हैं.”

कोहली इस मैच में लगातार तीन वनडे मैचों में शतक जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि उन्होंने अपनी पारी पर कुछ नहीं कहा.

मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं करना चाहता

भारतीय कप्तान ने कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं करना चाहता. हमें उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो हमने आज अच्छे से नहीं कीं.” इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था.

Related posts

एक नवंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी, 76.5 रुपये महंगा

Rani Naqvi

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी बवाल, बीजेपी विधायक के पहुंचने पर उपद्रव

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang: जानिए 21 जून 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Rahul