featured देश राज्य

जिग्नेश मेवानी का विवादित बयान, पीएम मोदी को कहा ‘नमक हराम’

नई दिल्ली : गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ‘भाजपा हराओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित किया।

जिग्नेश मेवानाी
जिग्नेश मेवानाी

मेवानी ने 9 मिनट तक भाषण दिया

इस दौरान जिग्नेश मेवानी ने 9 मिनट तक भाषण दिया। जिसमें 6 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमक हराम’ कहकर संबोधित किया। इस दौरान मंच पर पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और सीपीआई नेता डी. राजा आदि मौजूद थे।

प्रधानमंत्री पर कसे तंज

जिग्नेश मेवानी ने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी को कप्तान कहकर संबोधित किया और कहा कि वह ‘नमक हराम’ हैं और उनकी सबसे ज्यादा नमक हरामी गुजरात की जनता ने देखी है। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए जिग्नेश ने कहा कि वह बिहार समेत देश की 130 करोड़ की जनता से माफी मांगते हैं कि गुजरात ने ऐसा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वाला पीस दिल्ली भेज दिया।

मजदूरों की पिटाई का मामला उठाया

इसके अलावा मेवानी ने हाल ही में गुजरात में काम करने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार से आए मजदूरों की पिटाई का मामला उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री कितने ‘नमक हराम’ हैं।  इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों की पिटाई हो रही थी।

आगे कहा कि मगर इन ‘नमक हराम’ की जुबान से एक शब्द नहीं निकला। जिग्नेश ने कहा क्योंकि प्रधानमंत्री ने गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ हुई पिटाई के मुद्दे पर अपनी जुबान नहीं खोली। इसलिए देश की जनता को इस ‘नमक हराम’ को पहचान लेना चाहिए।

 

Related posts

एक दिन में दो लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर यूपी रचेगा नया कीर्तिमान

sushil kumar

एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर न्यूजीलैंड का रुख नर्म

bharatkhabar

मन की बात: पीएम ने नारी सशक्तिकरण को दिया बल, एक बेटी दस बेटों के बराबर

Vijay Shrer