featured बिज़नेस

भारतीय रेलवे की 30 साल पुरानी शताब्दी ट्रेन-18 29 अक्तूबर को पटरियों पर परीक्षण के लिए उतरेगी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस का स्थान लेने वाली ट्रेन-18 आगामी 29 अक्तूबर को पटरियों पर परीक्षण के लिए उतरेगी। यह देश की पहली ‘इंजन-रहित ट्रेन’ होगी। यह ट्रेन ‘सेल्फ प्रपल्शन मॉड्यूल’ पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक चल सकती है। इसकी तकनीकी विशिष्टताओं के चलते इसकी गति सामान्य ट्रेन से अधिक होगी। कुल 16 कोच वाली यह ट्रेन सामान्य शताब्दी ट्रेन के मुकाबले कम वक्त लेगी। इस ट्रेन को शहर में स्थित इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) द्वारा 18 महीने में विकसित किया गया है।

train 18 भारतीय रेलवे की 30 साल पुरानी शताब्दी ट्रेन-18 29 अक्तूबर को पटरियों पर परीक्षण के लिए उतरेगी

आरडीएसओ को आगे के परीक्षण के लिए सौंप दिया जाएगा

बता दें कि आईसीएफ के महाप्रबंधक सुधांशु मणि ने बताया कि इसकी प्रतिकृति बनाने में 100 करोड़ रुपये की लागत आई और बाद में इसके उत्पादन की लागत कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका अनावरण 29 अक्तूबर को किया जाएगा। इसके बाद तीन या चार दिन फैक्टरी के बाहर इसका परीक्षण किया जाएगा और बाद में इसे रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) को आगे के परीक्षण के लिए सौंप दिया जाएगा। इस ट्रेन के मध्य में दो एक्जिक्यूटिव कंपार्टमेंट होंगे। इनमें से प्रत्येक में 52 सीटें होंगी। वहीं सामान्य कोच में 78 सीटें होंगी। शताब्दी ट्रेन को 1988 में शुरू किया गया था और इस वक्त यह देश के मेट्रो शहरों को अन्य प्रमुख नगरों से जोड़ने वाले 20 से अधिक रेलमार्ग पर संचालित हो रही है।

ट्रेन-18 की खासियत

– यह देश की पहली इंजन रहित ट्रेन होगी और शताब्दी का स्थान लेगी।

– शताब्दी की 130 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार।

– गति के मुताबिक पटरी बना ली जाए तो यह शताब्दी से 15 प्रतिशत कम समय लेगी।

– जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली होगी।

– अलहदा तरह की लाइट, ऑटोमेटिक दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।

Related posts

भारत पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति, शिया समुदाय से होंगे मुखातिब,चाबहार पर बन सकती है बात

Vijay Shrer

शिवसेना के नेता ने भाजपा पर दिया ये बयान, कहा आंकड़ों की सीमा तक जाना मुश्किल

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीरः आतंकी रहे लांस नायक वानी ने देश के लिए दी जान,21 बंदूकों की दी गई सलामी

mahesh yadav