featured देश राज्य

सांतरागाछी रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 2 की मौत 14 घायल, सीएम ममता ने किया मुआवजे का एलान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां फुटओवर ब्रिज पर मंगलवार की शाम भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गये.

सांतरागाछी रेलवे स्टेशन
सांतरागाछी रेलवे स्टेशन

घटना स्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 

वहीं इस हादसे के बाद घटना स्थल पर पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची. ममता ने हादसे में मारे जाने वालों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ममता ने घायलों को1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

आनन फानन इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए हावड़ा जनरल अस्पताल ले जाया गया. दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना उस समय घटी जब एक एक्सप्रेस ट्रेन और दो ईएमयू लोकल ट्रेनें एक ही समय करीब 6:30 बजे स्टेशन पर पहुंचीं और ट्रेनों पर चढ़ने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने लगे.

ये भी पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसा:  बिहार की एक अदालत में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला कि नागरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस और दो ईएमयू ट्रेनें एक ही वक्त पर स्टेशन पर पहुंचीं, वहीं शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस जल्द ही पहुंचने वाली थीं.

उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन के बीच फुटओवर ब्रिज पर यह घटना घटी. एक ही समय ट्रेनों से उतरे यात्रियों के फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने और दूसरे यात्रियों के उतरने के कारण भगदड़ की स्थिति बन गयी. आपको बता दें कि यह रेल घटना कोई पहली रेल घटना नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार कई लोग इसमें जान गंवा चुके हैं।

Related posts

30 दिसंबर के बाद भी किसी बड़े एलान के लिए तैयार रहेंः पीएम मोदी

Rahul srivastava

सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

Rani Naqvi

बीजापुर में तीन नक्सली गिरफ्तार

Trinath Mishra