मध्यप्रदेश राज्य

सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

jyant सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े काम किये हैं। प्रदेश में किसानों को कृषि कार्य के लिये जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। सिंचाई के रकबे में भी पाँच गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। पहले जहाँ सिंचाई साढ़े सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुआ करती थी वहीं अब सिंचाई का रकबा बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है। वित्त मंत्री ने यह बात दमोह कृषि उपज मण्डी में भारतीय किसान संघ के कृषक सम्मेलन में कही। वित्त मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने न केवल किसानों के लिए बल्कि प्रदेश के लिए और भी बहुत कुछ किया है।

jyant सरकार ने किसानों के लिए कई अच्छे काम किए हैं: वित्त मंत्री

बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 13 साल में बिजली के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है। पहले बिजली का उत्पादन साढ़े चार हजार मेगावॉट हुआ करता था, जो अब बढ़कर 17 हजार मेगावॉट तक पहुँच गया है। किसानों को कृषि के लिए पर्याप्त बिजली दी जा रही है। विधायक लखन पटेल ने कहा कि इस वर्ष जिले में समर्थन मूल्य पर 13 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। पहले के सालों में किसानों से मात्र 2 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो पाती थी। कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र गुरु ने भी संबोधित किया।

Related posts

राजनीतिक अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई

Ankit Tripathi

पीएम ने फुंका गुजरात में बिगुल, कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Breaking News

पीएम मोदी आज सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

mahesh yadav