featured देश राज्य

LIVE-पीएम ने आतंक के पर्याय एवं लंका के राजा रावण के पुतले पर तीर चलाकर किया दहन

पीएम मोदी  दिल्ली में लालकिला मैदान की लवकुश रामलीला में रावण दहन कार्यक्रम के लिए पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति कोविंद भी इस रामलील पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने राम लक्ष्मण का तिलक किया। कुछ देर बार आप  रामलीला मैदान से  से लाइव रावण दहन के कार्यक्रम को देख सकेंगे।

 

 LIVE- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री लाल किला मैदान में
LIVE- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री लाल किला मैदान में

प्रधानमंत्री ने दिल्ली की लवकुश रामलीला में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामलीला का मंचन देखा।पीएम ने रावण के पुतले पर तीर चलाकर  पुतला का दहन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतीकात्मक तीर छोड़कर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला धू-धूकर जल रहा है।

आतंक के पर्याय एवं लंका के राजा रावण का आज अंत हुआ। रावण के साथ ही देश जगह-जगह लंकेश के भाई कुंभकरण एवं बेटे मेघनाद का भी पुतला दहन हो रहा है। देश के ज्यादातर भागों में दशहरा के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। लेकिन कुछ जगहों जैसे वाराणसी में पूरे नवरात्रि में चलने वाले रामलीला में जिस दिन रावण वध दिखाया जाता है।इसलिए वाराणसी में नवमी के दिन बीते रोज  ही रावण का पुतला जला दिया गया।

Related posts

मरने से पहले आतंकी रफी ने माता-पिता से कहा, ‘माफ करना अल्लाह से मिलने जा रहा हूं’

rituraj

केंद्र-राज्य कंधे से कंधा मिलाकर काम करें: मोदी (वीडियो)

bharatkhabar

लॉकडाउन 4.0  में हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, कोई भी जिला रेड जोन  में नहीं, खुल जाएंगी ज्यादतर चीज़े

Rani Naqvi