featured उत्तराखंड राज्य

देहरादूनः शासन ने IAS अधिकारीयों के बदले विभाग, PCS का किया तबादला !

पीसीएस तबादला देहरादूनः शासन ने IAS अधिकारीयों के बदले विभाग, PCS का किया तबादला !

देहरादूनः निकाय चुनाव की अधिसूचना के बावजूद  राज्य शासन ने आज कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश कर दिए हैं ।नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंद्रा ह्रदेश पाठक द्वारा किए गए तबादलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए स्थानांतरण किए हैं।उन्होंने कहा यह कार्रवाई अवैध और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक उड़ाना  है।

 

पीसीएस तबादला देहरादूनः शासन ने IAS अधिकारीयों के बदले विभाग, PCS का किया तबादला !
देहरादूनः शासन ने IAS अधिकारीयों के बदले विभाग, PCS का किया तबादला !

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण

इंद्रा ने  कहा  सरकार को यह स्थानांतरण निरस्त करने चाहिए। आपको बता दें कि  शासन के मुताबिक नए पीसीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है, किसी का तबादला नहीं किया गया है शासन का कहना है कि यह चुनाव का उलंघन नहीं है।शासन द्वारा आईएएस अधिकारीयों में विभागों और पीसीएस अधिकारियों का फेरबदल किया है।

किसके पास कौन विभागः

  • आईएएस आलोक शेखर तिवारी को कई और विभागो का पदभार सौपा गया।
  • आईएएस ज्योति यादव को कई और विभागों का कार्यभार सौंपा गया।
  •  आईएएस रमेश कुमार सुधांशू को सचिव, शहरी विकास विभाग से अवमुक्त किया गया। बाकी विभाग रहेंगे।
  •  पीसीएस राजेन्द्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह विभाग और अपर महानिरीक्षक कारगर बनाया गया।
  • पीसीएस योगेश सिंह को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस तुषार सैनी को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस अपूर्वा सिंह को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस मोनिका को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस रविन्द्र कुमार जुवाठा को टिहरी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस आकाश जोशी की उत्तरकाशी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस अपर्णा ढाडियाल को पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  •  पीसीएस वरुण अग्रवाल को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  • पीसीएस सोहन सिंह को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
  •  पीसीएस राहुल शाह को अल्मोड़ा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया

         महेश कुमार यादव

Related posts

सीएम योगी ने जागरण फोरम के सत्र में ‘सांस्कृतिक विरासत और राजनीति’ को संबोधित किया

Rani Naqvi

यूपी के सभी मंडलों में कल्याण सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

Shailendra Singh

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें विधि और मंत्र

Rahul