featured दुनिया

यमन के होदैदा प्रांत में हुए हवाई हमले में 15 लोगों की मौत,20 घायल

यमन के होदैदा प्रांत में हुए हवाई हमले में 15 लोगों की मौत,20 घायलयमन के होदैदा प्रांत में हुए हवाई हमले में 15 लोगों की मौत,20 घायल

नई दिल्ली:यमन के होदैदा प्रांत में मिनी बसों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई है तथा 20 अन्य घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को इस हमले में लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की पुष्टि की थी।

 

yemen यमन के होदैदा प्रांत में हुए हवाई हमले में 15 लोगों की मौत,20 घायल

 

ये भी पढें:

 

तेल की कीमत एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर ,दिल्ली में डीजल 75 रुपये 46 पैसे
दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

 

संवाद समिति अनादोलू ने यमन में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वयक लीसे ग्रांडे के हवाले से कहा,”होदैदा प्रांत के जबाल रास जिले में कल मिनी बसों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिक मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए।” ग्रांडे ने कहा,”यमन में काम कर रही तमाम संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां नागरिकों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करती हैं तथा पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हैं।”

 

उन्होंने कहा,”अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संघर्ष के पक्षों को सावधानी, समानता और सम्मान के सिद्धांतों का सम्मान करने के लिए बाध्य किया जाता है।” जून 2018 के बाद से अल होदैदा प्रांत में सऊदी अरब के हमले शुरु होने के बाद से अब तक 170 लोग मारे जा चुके हैं और 1700 अन्य घायल हुए हैं जबकि 425000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या
नई दिल्लीःसैन्य कमांडरों का सम्मेलन जारी,सेना के सामने आने वीली चुनौतियों पर की गई समीक्षा

 

By: Ritu Raj

Related posts

फेक न्यूज के लद गए दिन, जानिए सरकार ने क्यों बनाया यह नियम

Aditya Mishra

जीएसटी विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बना असम

bharatkhabar

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर चौथी FIR दर्ज, करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप

pratiyush chaubey