featured देश

दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर गरीबों के बारे में सोचेंः मोदी

narendra modi दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर गरीबों के बारे में सोचेंः मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंडित दीनदयाल को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से साल को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का अनुरोध किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर, 1916 को हुआ था। वह 1953 से 68 के बीच भारतीय जन संघ के नेता और विचाकर रहे।

narendra-modi

अपने मासिक रेडियो संबोधन श्मन की बातश् में राष्ट्र को सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का सिद्धांत देने और भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक विचार को एक स्वरूप देने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा, उन्होंने राजनीतिक विचार की व्याख्या करने का काम किया, जिसका मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता अनुसरण करते हैंरू विचार, जो हमारी संस्कृति को प्रशंसित करते हैं।

मोदी ने उपाध्याय के पूरे आर्थिक कार्यक्रम का उल्लेख एक नारे श्हर हाथ को काम, हर खेत को पानीश् के जरिए संक्षेप में किया।मोदी ने काम के जरिए गरीबों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय की प्रशंसा की।

 

Related posts

अमरोहा पहुंचे सीएम योगी ने 433 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Rani Naqvi

गुजरात में बदलाव के कारण उतर गई है पीएम के चेहरे की चमक- राहुल

Pradeep sharma

गुजरात: तेज हवाओं के चलते गिर सोमनाथ में डूबी 15 नावें, कई मछुवारें लापता

Rahul