featured देश

‘द क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संस्थापक राघव बहल के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

राघव बहल

नई दिल्ली:आयकर विभाग ने गुरूवार को कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के नोएडा स्थित घर और ‘द क्विंट’ के दफ्तर की तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम ने तड़के नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा और जिस मामले की जांच की जा रही है उससे संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सबूत तलाश रहे हैं।

 

the quint ‘द क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संस्थापक राघव बहल के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली: किशनगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार
केन्द्रीय वस्त्र राज्यमंत्री अजय टम्टा और सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की

 

ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न लोगों द्वारा कर चोरी किये जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। राघव बहल न्यूज़ पोर्टल ‘क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संस्थापक और जाने-माने मीडिया कारोबारी हैं।

 

राघव बहल ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा, ”आज सुबह जब मैं मुंबई में था तब आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारी मेरे घर औऱ द क्विंट के दफ्तर पर ‘सर्वे’ के लिए पहुंचे। हम पूरी तरह से कर अनुपालन इकाई हैं और सभी उचित वित्तीय दस्तावेज देने तो तैयार हैं।”

 

बहल ने लिखा, ”हालांकि, मैंने अभी अपने परिसर में मौजूद अधिकारी मिस्टर यादव से बात की है। मैंने उनसे किसी भी तरह के मेल और दस्तावेज देखने से मना किया है, जिसमें बेहद गंभीर और संवेदनशील पत्रकारिता संबंधी सामिग्री हो सकती है। अगर वो ऐसा करते हैं तो हम इसके खिलाफ कठोर कदम उठाएंगे।”

 

बहल ने लिखा, ”मुझे उम्मीद है कि एडिटर्स गिल्ड इस मामले में हमारा साथ देगा और ऐसा करके भविष्य में किसी और मीडिया संस्थान के साथ ये होने से रोकेगा। उन्हें पत्रकारिता संबंधी सामिग्री इस सामग्री की अनधिकृत प्रतियां लेने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन का दुरुपयोग भी नहीं करना चाहिए।”

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडःहवाई सेवाओं के जरिए होगा दूरस्थ इलाकों में यात्रा करना आसान..

 

By: Ritu Raj

Related posts

जेईई मेन-2016 में दिल्ली के दीपांशु जिंदल ने किया टॉप

bharatkhabar

देश की सबसे महंगी राखी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Nitin Gupta

देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हो रहे हैं अटूट प्रयासः मोदी

Rahul srivastava