उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट महज एक जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट तो खत्म हो गया। सरकार और भाजपा अब इसे सूबे के लिए बड़ी उपलब्धि बता रहा है।सरकार ने बताया कि 1 लाख 24 हज़ार करोड़ के प्रस्ताव राज्य को मिलें हैं।इनके धरातल पर उतरने पर निवेश होने पर प्रदेश में विकास का रूका हुआ रथ चल पड़ेगा।लेकिन इसी दौरान एक देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर एक वायरल हुए वीडियो ने इस समिट को लेकर चर्चा का दौर शुरू कर दिया है।इन सभी बातों को लेकर भारत खबर के विशेष संवाददाता अजस्रपीयूष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से ख़ास बातचीत की है।

 

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट महज एक जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट महज एक जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

आपको बता दें कि भारत खबर से प्रीतम ने कहा कि सरकार ने कोई होमवर्क नही किया है। उन्होंने कहा कि यह मात्र दिखावा है।सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के खास आडानी ने ही इन्वेस्टर समिट की पोल खोल दी है। जब इन्वेसटर ही इस तरह की बात करते हैं तो कैसे उत्तराखंड में इन्वेस्ट होगा। प्रीतम सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जुमलों के लिए मशहूर हैं उन्होंन ही एक और उत्तराखं के लिए जुमला छोड़ दिया। प्रीतम सिंह ने कहा सरकार  सड़कों की  व्यवस्था नहीं कर पाई है न ही कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर है। ऐसे में व्यापारी कैसे आएंगे..? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक जुमला है इन्वेस्टर   समिट।

इसे भी पढ़ेः उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट है त्रिवेंद्र सरकार का फ्लाप शो-कांग्रेस

वीडियो  देखें-

अजस्र पीयूष

Related posts

Share Market Today:  शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 61,000 अंक व निफ्टी 18,300 के पार

Rahul

भगवान राम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए : रामनाथ कोविद

Shailendra Singh

भारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति

mahesh yadav