featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःदेहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए बहुप्रतीक्षित ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर किए

उत्तराखंडःदेहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए बहुप्रतीक्षित 'एमओयू' पर हस्ताक्षर किए

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में  दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण तथा रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के बीच देहरादून रेलवे स्टेशन एवं उसके आस-पास के क्षेत्र के पुनर्विकास हेतु बहुप्रतीक्षित एक समझौता ज्ञापन दस्तावेज (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए गए। उक्त दस्तावेज पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव व (आरएलडीए) के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

 

उत्तराखंडःदेहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए बहुप्रतीक्षित 'एमओयू' पर हस्ताक्षर किए
उत्तराखंडःदेहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए बहुप्रतीक्षित ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर किए

इसे भी पढ़ेःशौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उक्त समझौता ज्ञापन दस्तावेज के अनुसार प्रथम चरण में देहरादून रेलवे स्टेशन का पूर्ण विकास किया जाना है। इस परियोजना हेतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण कर वैचारिक योजना तैयार करके रेलवे मंत्रालय,भारत सरकार को उपलब्ध कराया गया था जिसके अनुसार पूरे देहरादून रेलवे स्टेशन क्षेत्र, (जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 70000 वर्ग मीटर है) को दो खंडों में विभाजित किया गया है।

बता दें कि प्रथम खंड में रेलवे स्टेशन एवं उसके ट्रेक आदि का क्षेत्र आता है। द्वितीय खंड में रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 22000 स्क्वायर मीटर है। जिसका विकास मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। इस क्षेत्र में व्यवसायिक,आवासीय एवं सर्विस कॉन्प्लेक्स के निर्माण के साथ-साथ लैंडस्केपिंग, ओपन एरिया तथा ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम का भी विकास किया जाना है।इस भूमि को रेलवे स्टेशन द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को लीज पर दिया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री यशपाल आर्य,विधायक हरबंस कपूर,विधायकगणेश जोशी, एडिशनल मेंबर रेलवे बोर्ड राकेश कुमार, मेंबर प्रोजेक्ट रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी अंजनी कुमार, एडीशनल जीएम नॉर्दर्न रेलवे राजेश तिवारी, डी आर एम मुरादाबाद एके सिंघल, सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पीसी दुमका और अधीक्षण अभियंता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अनिल त्यागी मौजूद रहे।

अजस्र पीयूष

Related posts

मंगलौर में युवती ने प्रेमी पर कराया खौफनाक हमला

Breaking News

रूस ने अमेरिका की तरफ से ईरान में अपनाई जा रही नीतियों पर उठाये सवाल..

Mamta Gautam

ममता बनर्जी को लेकर CM योगी का बोले- किसी को ‘जय श्रीराम बोलने’ को मजबूर नहीं कर रहे

Aman Sharma