featured खेल देश

INDvsWI: कुलदीप की गुगली में फंसे कैरेबियाई खिलाडी, जीत से 3 कदम दूर है भारत

िुपिि्वुिु्ु INDvsWI: कुलदीप की गुगली में फंसे कैरेबियाई खिलाडी, जीत से 3 कदम दूर है भारत

नई दिल्ली : राजकोट टेस्ट में जीत दर्ज करने से टीम इंडिया सिर्फ 3 कदम दूर है। तीसरे दिन का खेल चालू है और दूसरी पारी में विंडीज की आधी से ज्यादा टीम पैवेलियन लौट चुकी है। चाइनामैन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए जीत की ओर बढ़ चला है।

िुपिि्वुिु्ु INDvsWI: कुलदीप की गुगली में फंसे कैरेबियाई खिलाडी, जीत से 3 कदम दूर है भारत

कुलदीप ने झटके 5 विकेट

दूसरी पारी में विंडीज की बैटिंग लाइन-अप कुलदीप की फिरकी के आगे कहीं टिकते नजर नहीं आई। एक छोर से विंडीज की दूसरी पारी को संभालने की जद्दोजहद में लगे पावेल कुलदीप का शिकार बन चुके हैं और 83 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दूसरी पारी में अब तक कुलदीप कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक चुके हैं।

पहली पारी 181 पर ढेर हो गई विंडीज टीम

इससे पहले भारत की पहली पारी के 649 रनों के जवाब में विंडीज की पहली पारी 181 पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने मैच की पहली पारी में एकतरफा प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विंडीज के दोनों ओपनरों कार्लाेस ब्रेथवेट(2) और कीरन पावेल(1) के विकेट दिला दिये।

बाकी विकेट भी सस्ते में गिरते रहे और शाई होप(10) को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर तीसरा विकेट निकाला। अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शिमरोन हेत्माएर(10) को और सुनील एंब्रिस(12) को आउट किया जबकि विकेटकीपर शेन डाउरिच (10) को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आउट किया।

38वें मैच में जडेजा ने लगाया शतक

इससे पहले रविंद्र जडेजा के पहले टेस्ट शतक के बाद भारत ने नौ विकेट पर 649 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये । वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली ।

Related posts

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते SCB ने बदला श्रीलंकाई टीम का कप्तान, परेरा को दी जिम्मेदारी

Breaking News

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

bharatkhabar

पुलिस ने की थी रिटायर्ड जवान की बेरहमी से पिटाई, HC ने मांगा DGP से व्यक्तिगत हलफनामा

Shailendra Singh