featured देश

गाय का शव उठाने से मना करने पर गर्भवती की पिटाई

cow गाय का शव उठाने से मना करने पर गर्भवती की पिटाई

पालनपुर। गुजरात में गाय को लेकर एक गर्भवती दलित महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने एक महिला से गाय का शव उठाने को कहा, जिसे महिला ने इनकार कर दिया, ऐसे में लोगोें ने उस महिला को बुरी तरह से पीटा, बताया जा रहा है महिला के साथ साथ उसके परिवार से भी मारपीट का मामला सामने आया है, महिला गर्भवती बताई जा रही है। जिन सलोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है बताया जाता है कि वेे लोग सवर्ण समुदाय के हैं, घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

cow
प्रतीकात्मक चित्र

एफआईआर के मुताबिक रात कुछ लोग उस दलित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने एक मरी हुई गाय को उठाकर ले जाने के लिए कहा। पीड़ित परिवार के एक शख्स ने कहा कि वह सुबह आकर गाय को ले जाएगा। इसपर उन लोगों ने दलित के घर के अंदर घुसकर गाली देनी शुरू कर दी और फिर कुछ देर बाद वे लोग मारपीट भी करने लगे। शिकायत में कहा गया कि उन लोगों ने प्रेग्नेंट महिला के पेट पर लात मारी थी।

घटना के बारे में बताते हुएपुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में आईपीसी और एससी-एसटी उत्पीड़न रोकथाम कानून की धाराओं के तहत छह लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है। पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस अधीक्षक नीरज बड़गूजर ने कहा कि पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और कुछ ही घंटों के भीतर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बतावरसिंह चौहान (26), मकनुसिंह चौहान (21), योगी सिंह चौहान (25), बावरसिंह चौहान (45), दिलवीर सिंह चौहान (23) और नरेंद्र सिंह चौहान (23) के तौर पर की गई है।

Related posts

क्या हारी हुई लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस ?

Pradeep sharma

जानिए किस मंदिर के दर्शन बिना गोवर्धन परिक्रमा है अधूरी

Nitin Gupta

ड्रग्स केस में शाहरुख ख़ान के बेटे का नाम आने की वजह से, ट्रोल हुईं जया बच्चन

Kalpana Chauhan