featured देश बिज़नेस राज्य

चारो तरफ से पड रही महंगाई की मार, एलपीजी और सीएनजी हुई महंगी

मुिु्िु चारो तरफ से पड रही महंगाई की मार, एलपीजी और सीएनजी हुई महंगी

नई दिल्ली : एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्टूबर में 59 रुपये महंगा हो गया है.

मुिु्िु चारो तरफ से पड रही महंगाई की मार, एलपीजी और सीएनजी हुई महंगी

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है.

सब्सिडी वाले सिलेंडर 2.89 रुपये महंगा

कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा. इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है. अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी.

सीएनजी के दाम भी बढ़े

CNG की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. दिल्ली में 1.70 रुपये प्रति किलो सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. जिससे दिल्ली में एक अक्टूबर से कीमत 44.30 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में 1.95 रुपये प्रति किलो पर इजाफा किया गया है, जिससे यहां एक किलो CNG के दाम 51.25 रुपये हो गए.

पेट्रोल-डीजल के भी दाम बढ़े  वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 9 पैसे प्रति लीटर उछला तो डीजल ने 16 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगाई.

Related posts

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी को राहुल की आलोचना पड़ी मंहगी,पार्टी से किए गए निष्कासित

rituraj

आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे सलमान खान के भाई, पिता ने कहा सट्टेबाजी हो लीगल

mohini kushwaha

सीएम रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड, में स्वरात्मिका फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया

Rani Naqvi