मनोरंजन featured

आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे सलमान खान के भाई, पिता ने कहा सट्टेबाजी हो लीगल

Untitled 36 आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे सलमान खान के भाई, पिता ने कहा सट्टेबाजी हो लीगल

नई दिल्ली। अरबाज खान यूं तो अपनी फिल्म की वजह से चर्चा में रहते हैं लेकिन आजकल वो IPL मैचों में सट्टा लगाकर करोड़ों रुपये गंवाने की वजह से काफी सुर्ख‍ियों में छायें हुए हैं। अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया। उसके बाद शनिवार को पूछताछ के दौरान उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है। अब इस मामले पर उनके पिता सलीम खान ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है। बता दे कि अरबाज खान के पिता अपने बयान के चलते सुर्खियों में छा गये हैं।

 

 

Untitled 36 आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे सलमान खान के भाई, पिता ने कहा सट्टेबाजी हो लीगल

 

अरबाज द्वारा IPL मैंचों पर सट्टेबाजी करने को लेकर सलीम खान ने spotboye.com से कहा कि इस मामले में गिरफ्तार सटोरिए सोनू जालान के तार अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े हुए हैं। तो सिर्फ मेरे बेटे अरबाज का नाम ही क्यों सामने आ रहा है। क्या इस सटोरिए सोनू जालान की डायरी में एक अरबाज का नाम ही है। क्या एक आदमी पर उसकी दुकान चल रही है?

 

सलमान खान के भाई पर लगा IPL में सट्टेबाजी का आरोप, जारी हुआ समन

 

सट्टेबाजी को कर देनी चाहिए लीगल

वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम खान ने आगे कहा, ‘क्लब और जिमखाना में जुआ चलता है, घोड़े की रेस की अनुमति है, लॉटरी ठीक है… लेकिन हमारे देश में क्रिकेट पर सट्टेबाजी ठीक नहीं, इसके बावजूद कि इसमें कई लोग शामिल हैं। क्रिकेट सट्टेबाजी को लीगल क्यों नहीं कर दिया जाता? क्या इसके बदले में भारी राजस्व इकट्ठा नहीं होगा?’

5-6 साल से लगा रह हैं सट्टा

बता दे कि सलीम की ओर से उन खबरों का खंडन किया गया है जिसमें कहा गया कि अरबाज और मलाइका के तलाक की वजह ही अरबाज का सट्टा खेलना रहा है। बता दे कि पूछताछ के दौरान अरबाज ने इस बात को स्वीकारा है कि वह पिछले 5-6 साल से आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे। सट्टा खेलना उनकी आदत बन चुकी थी।

इसे लेकर उनके मलाइका के साथ कई झगड़े भी हुए। अरबाज ने ये भी कहा था कि उनके परिवार ने भी उन्हें ऐसा करने से रोका था। सूत्रों की माने तो पिछले साल अरबाज ने 2.75 करोड़ का सट्टा लगाया गया था। जिसके बदले वो 2.75 करोड़ हार गये थे। बता दे कि अरबाज को इस साल काफी नुकसान हुआ है। अरबाज ने पिछले साल 40 लाख रुपये का सट्टा लगाया था।

Related posts

चीन में खूनी झड़र को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- चीन ने सब प्लान से किया और हमारी सरकार सोती रही

Rani Naqvi

संविधान के दायरे में हो कश्मीर समस्या का समाधान: मोदी

bharatkhabar

सीएम शिवराज ने की पीएम से मुलाकात, सूखे कि दी जानकारी

Rani Naqvi