featured खेल देश

ASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच

शोएब मलिक को आउट करने के लिए मुर्तजा ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका ASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच

नई दिल्ली: बांग्लादेश के सेमीफाइनल माने जा रहे सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया। शोएब मलिक को आउट करने के लिए मुर्तजा ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका और मैच भी झोली में डाल लिया।

शोएब मलिक को आउट करने के लिए मुर्तजा ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका ASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच

फाइनल में  भारत से भिडेगा 

फाइनल में अब भारत की टक्कर बांग्लादेश से होगी. जबकि कई क्रिकेट फैंस का ये सपना भी टूट गया कि एक बार फिर से फाइनल में भारत और पाकिस्तान की जंग देखने को मिलेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाएगा.

मुर्तजा ने पकडा शानदार कैच

इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान के दो सेट बल्लेबाज़ इमाम उल हक और शोएब मलिक पाकिस्तान को जीत की दहलीज़ पर ले जाकर ही दम लेंगे. लेकिन उस वक्त बांग्लादेश के कप्तान मसरफे मुर्तज़ा ने ऐसा कैच पकड़ा कि पूरा मैच ही बदल कर रख दिया

बांग्लादेश से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से मैच पाकिस्तान की झोली में से खिसकने लगा. लेकिन फिर ओपनर इमाम उल हक और मलिक ने ऐसी साझेदारी निभाई कि टीम को मुश्किल से बाहर ले जाने लगे. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.

तभी रुबेल हुसैन की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन वहां खड़े कप्तान मुर्तज़ा ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए हवा में बेहतरीन कैच पकड़ा कि फिर मलिक के लिए कोई मौका नहीं बचा. इस विकेट के साथ ही पाकिस्तान ने मैच भी गंवा दिया. उनके आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तान की टीम 209 रनों पर ही उम्मीद छोड़ बैठी.

Related posts

बेटी के साथ जन्मदिन मानने को लेकर, भय्यूजी महाराज से नाराज हो गई थीं पत्नि

mohini kushwaha

HC और SC के जजों की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम की सिफारिश प्रकाशित

Rani Naqvi

आप की नई मुसीबत: आशीष खेतान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज

bharatkhabar