मनोरंजन featured

बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर हुआ चालू, कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

BattiGulMeterChalu बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर हुआ चालू, कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

नई दिल्ली।  शाहिद कपूर और श्रध्दा कपूर स्टारर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू‘ ने धीमी रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी तेज रफ्तार पकड़ ली है। आपको बता दें कि फिल्म रिलीज के शुरूआती हफ्तों में भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बत्ती गुल कर दी हो लेकिन वीकेंड डेज में इस फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमा लिए हैं। बात करें फिल्म के कारोबार की तो फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में केवल 23.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था लेकिन वीकडेज में इसने अब तक 6.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके बाद फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 29.33 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है।

बत्ती गुल मीटर चालू
बत्ती गुल मीटर चालू

बात करें सोमवार और मंगलवार को हुई कमाई की तो इस फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को भी अपनी कमाई को बरकरार रखा जिससे कहा जा सकता है कि  यह फिल्म आने वाले दिनों में भी ठीक-ठाक कारोबार करेगी।

कैसी है फिल्म की कहानी

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ एक गंभीर विषय पर बात करने की कोशिश करती है लेकिन डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाए हैं। अगर उन्होंने ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के विषय पर थोड़ी और रिसर्च की होती तो शायद यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आती।

अगर फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग हर किसी को पसंद आ रही है लेकिन दर्शक यह भी कह रहे हैं कि स्क्रिप्ट की वजह से ये दोनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। शुरुआती एक घंटे में फिल्म आपको जबर्दस्त तरीके से बोर करती है। अगर आप उस दौरान खुद को सिनेमा में रोकने में सफल हो जाते हैं, तो फिर आगे की फिल्म आपको सिनेमा में थामने का दम रखती है।

खासकर सेकंड हाफ में कोर्ट रूम ड्रामा मजेदार है। शाहिद कपूर ने फिल्म में अच्छी ऐक्टिंग की है। खासकर कोर्ट रूम के सीन्स में यामी गौतम के मुकाबले में वह काफी जमे हैं। वहीं श्रद्धा कपूर ने भी ठीक-ठाक ऐक्टिंग की है। उधर दिव्येन्दु शर्मा भी अपने रोल में जमे है। फिल्म का संगीत भी पसंद किया जा रहा है। अगर आप शाहिद कपूर के फैन हैं और बिजली के भारी-भरकम बिल से परेशान हैं, तो यह फिल्म देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बॉक्स ऑफिस पर हुई बत्ती गुल, पढ़ें कैसी है फिल्म

BY-MOHINI KUSHWAH

Related posts

Wrestlers Protest: पहलवानों का धरनास्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- यह आंदोलन लंबा चलेगाो

Rahul

ये क्या सचिन का अपहरण करना चाहते हैं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ?

Rahul srivastava

यूपी कांग्रेस का ‘प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम’ का दूसरा चरण शुरू, 30 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य

Neetu Rajbhar