featured देश

मूर्तियां और पार्क बनवाने के मामले में बढ़ सकती है मायावती की मुश्किलें

mayawati मूर्तियां और पार्क बनवाने के मामले में बढ़ सकती है मायावती की मुश्किलें

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती के शासनकाल द्वारा हुए लखनऊ सहित नोएडा में बने स्मारक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से विजिलेंस जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में दर्ज केस की प्रगति रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी है। हाईकोर्ट ने कहा कि घोटाले का कोई दोषी बचना नहीं चाहिए।

mayawati मूर्तियां और पार्क बनवाने के मामले में बढ़ सकती है मायावती की मुश्किलेंya

सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल 

बता दें मायावती राज में बने स्मारकों के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 27 सितंबर को तय की है। जांच को लेकर याची शशिकांत उर्फ भावेश पाण्डेय ने याचिका दाखिल की है। चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ये सुनवाई कर रही है।

…12 तत्कालीन विधायक इस मामले में आरोपी हैं

ज्ञात हो कि 2007 से 2012 के बीच बसपा सरकार के दौरान नोएडा और लखनऊ में पार्कों और स्मारकों के निर्माण में घोटाले के आरोप का है। लोकायुक्त की जांच में 1400 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया था। इस मामले में मायावती, पूर्व मंत्री नसीरुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री बाबू राम कुशवाहा व 12 तत्कालीन विधायक इस मामले में आरोपी हैं।

Related posts

अब आयुष चिकित्सालय में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज

Aditya Mishra

अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह से शाहिद कपूर का लुक सोशल मीडिया पर लीक

Rani Naqvi

किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे किया जाम, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन ब्लॉक

Hemant Jaiman