उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया

cm rawat 4 1 सीएम रावत ने भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा भवन में हाल ही में भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट मालविका व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के बेटे ही नहीं बेटियां भी देश सेवा में आगे है।

cm rawat 4 1 सीएम रावत ने भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया
बता दें कि लेफ्टिनेंट मालविका रावत की सफलता से राज्य के अधिकाधिक युवाओं विशेषकर बालिकाओं को भारतीय सेना में सम्मिलित होने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने लेफ्टिनेंट मालविका रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि पौड़ी गढ़वाल जिले की निवासी लेफ्टिनेंट मालविका रावत भारतीय सेना में टेक्निकल एन्ट्री से चयनित होकर ओटीए में कार्यरत है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मालविका रावत के पिता टीएस रावत एवं माता मंजू रावत भी उपस्थित थी।

Related posts

सख्त हुआ प्रशासन, आजम खान पर मुकदमा दर्ज, जया प्रदा पर दिया था विवादित बयान

bharatkhabar

कोहरे के कारण 29 ट्रेनें लेट, 11 का समय बदला और 6 रद्द

Rani Naqvi

मस्जिद के सामने लक्ष्मण मूर्ति लगाने के फैसले पर धर्मगुरु भड़के, बोले यहां न लगाएं मूर्ति

Ankit Tripathi