उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया

cm rawat 4 1 सीएम रावत ने भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा भवन में हाल ही में भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट मालविका व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के बेटे ही नहीं बेटियां भी देश सेवा में आगे है।

cm rawat 4 1 सीएम रावत ने भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को सम्मानित किया
बता दें कि लेफ्टिनेंट मालविका रावत की सफलता से राज्य के अधिकाधिक युवाओं विशेषकर बालिकाओं को भारतीय सेना में सम्मिलित होने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने लेफ्टिनेंट मालविका रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि पौड़ी गढ़वाल जिले की निवासी लेफ्टिनेंट मालविका रावत भारतीय सेना में टेक्निकल एन्ट्री से चयनित होकर ओटीए में कार्यरत है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट मालविका रावत के पिता टीएस रावत एवं माता मंजू रावत भी उपस्थित थी।

Related posts

छत्तीसगढ़ में राजभवन और सरकार के बीच गहराता विवाद, राज्यपाल ने विशेष सत्र बुलाने की फाइल लौटाई

Samar Khan

सीएम योगी दिवाली में देंगे तोहफा, अयोध्या में बनेगी भगवान राम की 151 मीटर लंबी प्रतिमा

mahesh yadav

बद्रीनाथ में निजी हालीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत, 2 पायलट घायल

Srishti vishwakarma