Breaking News featured देश यूपी राज्य

सख्त हुआ प्रशासन, आजम खान पर मुकदमा दर्ज, जया प्रदा पर दिया था विवादित बयान

azam khan सख्त हुआ प्रशासन, आजम खान पर मुकदमा दर्ज, जया प्रदा पर दिया था विवादित बयान

रामपुर। लाकसभा चुनावों में विवादित बयान देने का चलन हो गया है और इसी के चलते रामपुर में राजनीति गर्म है और आजम खान पर जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सपा सरकार के पूर्व मंत्री व प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ रामपुर पुलिस ने शाहबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
आजम खान के इस आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पूर्व अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया प्रदा इस बार आजम खान के खिलाफ रामपुर से चुनाव मैदान पर हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने पीटीआई को बताया कि आजम खान का यह बयान बेहद अपमान जनक और शर्मनाक है। राजनीति का स्तर इस हद तक नहीं गिरना चाहिए। भाजपा ने बीएपी सुप्रीमो मायवती से भी सवाल किया कि जयाप्रदा को लेकर आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी पर अपना स्टैंड क्लीयर करें।
आजमखान के इस बयान को महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने खान के बयान को अपमान जनक माना है। उन्होंने कहा है आयोग जल्द ही आजम खान को इस बारे में कारण बताओ नोटिस भेजेगा।

Related posts

जीत की हैट्रिक लगाकर न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची

Rani Naqvi

KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने किया वर्चुअली कार्यक्रम, कोरोना को लेकर की नई रिसर्च

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद वापसी के लिए कश्मीरी पंडितों ने सरकार के सामने रखी ये शर्त

Rani Naqvi