featured देश राज्य

….इतना कमाते हैं गुजरात के अनपढ़ और स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक

gujrat ....इतना कमाते हैं गुजरात के अनपढ़ और स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक

अहमदाबाद। गुजरात के अनपढ़ या स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक स्नातक या उच्च डिग्रीधारी विधायकों से कहीं ज्यादा कमाते हैं। बीते सोमवार को एक गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एडीआर चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले संस्था है। इस रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत सालाना आय 18.80 लाख रुपये है। इनमें स्नातक किये हुये 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपये है।

gujrat ....इतना कमाते हैं गुजरात के अनपढ़ और स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक

विधायकों की वार्षिक आय, पेशा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में ब्यौरा दिया गया

बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले सभी 182 विधायकों की तरफ से दायर किए गए चुनावी हलफनामे का अध्ययन करने के बाद एडीआर और इससे संबद्ध ‘गुजरात इलेक्शन वॉच’ की ओर से तैयार की गई इस रिपोर्ट में विधायकों की वार्षिक आय, पेशा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में ब्यौरा दिया गया है। देशभर में मौजूदा विधायकों की खुद की औसत सालाना आय 24.59 लाख रुपये है। कर्नाटक के विधायकों की औसत सालाना आय सबसे ज्यादा एक करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत आय सबसे कम है। छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत सालाना आय देशभर में सबसे कम 5.4 लाख रुपये ही है।

पुरुषों की तुलना में महिला विधायकों की आय कम

बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों में महिला और पुरूषों की आय में भारी अंतर दिखाई देता है। पुरूष विधायकों की औसत आय महिला विधायकों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि जिन विधायकों ने अपने आप को अशिक्षित बताया है उनकी अपनी औसत सालाना आय 9.31 लाख रुपये है। कुल विधायकों में से करीब आधे विधायकों ने अपना व्यवसाय कृषि या फिर कारोबार बताया है।

कर्नाटक के विधायकों की आय सबसे ज्यादा

बता दें कि राज्यों की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के 203 विधायकों की औसत सालाना आय सबसे ज्यादा 111.4 लाख रुपये है। इसके बाद महाराष्ट्र के विधायकों की औसत आय 43.4 लाख रुपये रही है। इसमें महाराष्ट्र के 256 विधायकों का विश्लेषण किया गया। छत्तीसगढ़ के जिन 63 विधायकों की खुद की आय का विश्लेषण किया गया वह देशभर में सबसे कम 5.4 लाख रुपये रही है। इसके बाद झारखंड के विधायकों की आय इससे कुछ ज्यादा 7.4 लाख रुपये दर्ज की गई है।

Related posts

उत्तराखंड की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्य हुई कोरोना पॉजिटिव

Shagun Kochhar

Sainik School Admission 2022: सैनिक स्कूल में दाखिला लेने की जानें आखिरी तारीख जल्दी करें आवेदन

Kalpana Chauhan

मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मेरी लड़ाई में अब मेरी मां भी साथ हैं

Ankit Tripathi