हेल्थ featured

तेजी से वजर घटाने के लिए करें बीयर योग, जाने क्या है

तेजी से वजर घटाने के लिए करें बीयर योग, जाने क्या है

नई दिल्ली।  शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा कितना जरुरी होता है ये तो आप सभी को पता ही होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा योगा बताने जा रहे हैं जो आपने शायद ही सुना हो। जी हां….बीयर योग यह भी एक योगासन है, इसका नाम ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए दुनिया में यह खूब प्रचलित हो रहा है।

तेजी से वजर घटाने के लिए करें बीयर योग, जाने क्या है
तेजी से वजर घटाने के लिए करें बीयर योग, जाने क्या है

क्यों की गई बीयर योग की खोज
यह योग अस्ट्रेलिया में बहुत तेजी से फेमस हो रहा है। इसकी खोज करने के पीछे का कारण था कि लोग चेतना के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकें। जो लोग बीयर पसंद करते हैं और योग भी करना चाहते हैं वो इन दोनों का एक साथ फायदा ले सकते हैं। इसके लिए व्यस्क होना भी जरूरी है।

बीयर योग करने का तरीका
इस योग को करने से पहले थोड़ी बीयर पी जाती है। इससे मन शांत हो जाता है और योग में ध्यान लगना शुरू होता है। योग करते समय सिर पर बीयर की बोतल को बैलेंस करके भी रखा जाता है।

किस देश से हुई शुरुआत
बीयर योग की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी से हुई। ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका के लोग भी अब इसे खूूब पसंद कर रहे हैं।

कम होता है मोटापा
लोगों की बीयर के बारे में यह धारणा है कि इसे पीने से वजन बढ़ता है लेकिन बीयर योग मोटापा कम करने में बहुत मददगार है। जो लोग जिम में घंटों पसीना बहा कर भी यह काम नहीं कर पाते, उनके लिए यह तरीका बैस्ट है।

Related posts

इस वजह से किया जाता है श्राद्ध, जाने इसका महत्व

mohini kushwaha

सीएम रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी.आई.आई. द्वारा आयोजित उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया

Rani Naqvi

पं. दीन दयाल उपाध्याय जयंती: CM योगी ने किया गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ, कहा- ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करेंगे

Saurabh