featured बिज़नेस

शनिवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जाने क्या हुई कीमत

petrol 1 शनिवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जाने क्या हुई कीमत

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 81.63 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची, जबकि डीजल के दाम में भी 24 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफा हुआ। इसके साथ ही दिल्ली में अब डीज़ल 73.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

petrol 1 शनिवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जाने क्या हुई कीमत

बता दें कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई। मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत 89.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ने का सबसे बड़ा कारण रुपये की कीमत का लगातार गिरना और पूरी दुनिया में कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतें हैं।

वहीं चूंकि भारत अपने कुल तेल का 80 फीसदी आयात करता है और वो दुनिया भर में तेल का सबसे ज्यादा आयात करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है। तो जैसे-जैसे रुपये के दाम गिरते जा रहे हैं, आयात मंहगा होता जा रहा है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के रीटेल दाम (जिसपर आप इन्हें खरीदते हैं) भी कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के हिसाब से बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं बाज़ार से जुड़े लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ सकती है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमत में करीब 20 रुपये प्रति लीटर का इज़ाफा हुआ था।

Related posts

Coronavirus India Update: कोरोना के 1,68,063 नए मामले आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख के करीब

Neetu Rajbhar

सीएम ने दिया आश्वासन, किसानों ने अनिश्चितकाल के लिए त्यागी भूख हड़ताल

lucknow bureua

नागालैंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरा करेंगे गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू

mahesh yadav